हरदोई में निकली कांवड़ यात्रा : लगे 'बुलडोजर बाबा जिंदाबाद' के नारे, शिव भक्तों का दिखा अनोखा अंदाज

UPT | बुलडोजर से निकली कांवड़ यात्रा

Aug 05, 2024 16:48

उत्तर प्रदेश के हरदोई में इस बार सावन माह में कांवड़ यात्रा का एक अनोखा और नया अंदाज देखने को मिला। कांवड़िए जेसीबी (बुलडोजर) पर सवार होकर राजघाट से गंगाजल लेने पहुंचे ...

Short Highlights
  • हरदोई: बुलडोजर से निकली बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कावड़ यात्रा 
  • बुलडोजर बाबा जिंदाबाद का गाना बजाते हुए निकले कावड़िया 
  • हरदोई के राजघाट से मिश्रिख सीतापुर लेकर जा रहे गंगाजल।
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में इस बार सावन माह में कांवड़ यात्रा का एक अनोखा और नया अंदाज देखने को मिला। कांवड़िए जेसीबी (बुलडोजर) पर सवार होकर राजघाट से गंगाजल लेने पहुंचे और वहां से भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए निकले। कांवड़ियों का यह नया तरीका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर कार्रवाई से प्रेरित है, जिसे जनता ने 'बुलडोजर बाबा' का नाम दिया है। 

भक्तों पर सावन माह में हो रही पुष्प वर्षा
कांवड़ियों ने बताया कि यूपी में अपराधियों और माफियाओं पर चल रही बुलडोजर कार्रवाई और भगवान शिव के भक्तों पर सावन माह में हो रही पुष्प वर्षा से वे अत्यधिक प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में ऐसा कभी नहीं हुआ था और यह सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है। इसी कारण से उन्होंने बुलडोजर पर सवार होकर कांवड़ यात्रा का यह अनोखा अंदाज अपनाया है।

'बुलडोजर बाबा जिंदाबाद' के बजाए गाने
कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने 'बुलडोजर बाबा जिंदाबाद' के गाने बजाए और पूरे जोश के साथ यात्रा निकाली। हरदोई के राजघाट से लेकर मिश्रिख सीतापुर तक का सफर तय करने वाले ये कांवड़िए भगवान शिव के प्रति अपनी अटूट भक्ति और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपनी प्रशंसा प्रकट कर रहे थे।



कांवड़ यात्रा में सरकार की नीतियों की तारीफ
कांवड़ यात्रा में शामिल अनिल तिवारी और आशुतोष सहित अन्य कांवड़ियों ने बताया कि वे सभी सीतापुर जनपद के मिश्रिख क्षेत्र के निवासी हैं। हरदोई के राजघाट से गंगाजल लेकर वे भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए निकले हैं। इस बार की कांवड़ यात्रा में सरकार की नीतियों और कानून व्यवस्था की तारीफ भी की जा रही है। कांवड़ियों का कहना है कि पिछले सरकारों में कांवड़ यात्रा को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई जाती थीं, लेकिन अब वे खुलकर भगवान भोलेनाथ का गुणगान करते हुए, बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए और गाने बजाते हुए यात्रा कर रहे हैं। 

शिव भक्तों ने किया सरकार की नीतियों का समर्थक
यह यात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक संदर्भों में भी बन गई है। बुलडोजर पर सवार होकर कांवड़िए यह संदेश दे रहे हैं कि वे न केवल भगवान शिव के भक्त हैं, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था और नीतियों के समर्थक भी हैं। हरदोई से मिश्रिख सीतापुर तक की यह यात्रा जहां एक ओर धार्मिक आस्था का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर समाज में नई जागरूकता का संदेश भी दे रही है।

Also Read