ग्राम चौपाल : हरदोई के सुन्नी और सुठेना गांव में कर्मचारियों के नहीं पहुंचने पर खानापूर्ति तक सीमित रही, आप भी पढ़े पूरी खबर

UPT | हरदोई के सुन्नी और सुठेना गांव में आयोजित चौपाल।

Jan 18, 2025 17:02

हरदोई जिले के विकासखंड कछौना के ग्राम सभा सुन्नी व सुठेना में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ, लेकिन शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण आवश्यक विभागों के कर्मी उपस्थित नहीं हो सके, जिससे चौपाल केवल खानापूर्ति तक सीमित रही।

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई के विकासखंड कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा सुन्नी व सुठेना में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, परंतु शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते ग्राम चौपाल में ग्राम विकास, कृषि विभाग, राजस्व विभाग के अलावा अन्य विभाग के कर्मी न पहुंचने के कारण खानापूर्ति तक चौपाल सीमित रही। विकासखंड कछौना की ग्राम सभा सुन्नी में ग्राम सचिवालय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम सचिव ने ग्राम विकास द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया, उन्होंने बताया वर्तमान समय में प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता हेतु लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है।
 
घर-घर जाकर किया जा रहा पात्र व्यक्तियों का चयन टीम द्वारा घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों का चयन किया जा रहा है। सर्वे के दौरान कोई समस्या होने पर परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हरदोई के मोबाइल नंबर 9454465360 पर कॉल करें, पेंशन वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगजनों ने आवश्यक कागजात पूर्ण करके आवेदन किया है। पंचायत सचिव ने बताया ग्राम सभा को साफ सुथरा रखने में सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है, कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न जाए, शौचालय का प्रयोग करें। 
सांस्कृतिक कार्यक्रम और वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए बारात घर की मांग  ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए बारात घर की मांग की। कृषि विभाग व राजस्व कर्मियों ने फार्मर आईडी के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। ग्राम प्रधान महेश गुप्ता ने बताया फार्मर रजिस्ट्री किसानों की पहचान व उनका सम्मान दोनों है। फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराकर किसानों की यूनिक आईडी बनाई जाएगी। किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके तहत किसानों ने इसके माध्यम से सभी गाटा संख्या स्पष्ट हो जाएंगे, साथ ही जितनी खतौनी के गाटा संख्या है, वह यूनिक आईडी से लिंक हो जाएंगे। किसानों ने बताया फार्मर आईडी बनवाने में काफी असुविधा हो रही है। सबसे ज्यादा सर्वर की समस्या है। काफी किसानों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लगवाने के लिए निर्धारित से ज्यादा शुल्क ले रहे
आधार कार्ड केंद्र सीमित है। उनके संचालक आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लगवाने हेतु निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क ले रहे हैं। जिससे किसानों को आर्थिक शोषण के साथ भटकना पड़ता है। ग्राम सभा सुठेना में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान महेश गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ उर्फ गुड्डू, ग्राम सचिव दिलीप कुमार पटेल, राजस्व कर्मी सुनीता मौर्य, सलमान, कृषि विभाग से कमलेश कुमार, रोजगार सेवक इंद्रपाल, रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, पंचायत सहायक सहित विभागीय कर्मी ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। 

ये भी पढ़े : विदेश में नौकरी का मौका : 27 लाख तक का पैकेज, इन 5300 पदों के लिए ऐेसे करें आवेदन, जानें योग्यता

Also Read