Indian Railways : अब आनंद विहार-बलिया एक्सप्रेस लखनऊ होकर गुजरेगी, इस ट्रेन के संचालन में इजाफा

UPT | Indian Railways

Oct 17, 2024 20:14

बलिया से 20 अक्तूबर को आनंद विहार के लिए चलने वाली 22427 बलिया-आनंद विहार एक्सप्रेस का रूट भी बदला गया है। यह ट्रेन अब अपने पूर्व निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बनारस-जंघई-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी।

Lucknow News : भारतीय रेलवे ने प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के चलते आनंद विहार टर्मिनस से बलिया जाने वाली ट्रेन के रूट में बदलाव किया है। इसके तहत 19 अक्तूबर को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली 22428 आनंद विहार-बलिया साप्ताहिक एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी की बजाय कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलेगी।

बलिया से आनंद विहार के रूट में भी बदलाव
बलिया से 20 अक्तूबर को आनंद विहार के लिए चलने वाली 22427 बलिया-आनंद विहार एक्सप्रेस का रूट भी बदला गया है। यह ट्रेन अब अपने पूर्व निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बनारस-जंघई-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी। रूट में इस बदलाव से लखनऊ के यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी, जो अब आनंद विहार-बलिया एक्सप्रेस के जरिए सीधे सफर कर सकेंगे।



मुजफ्फरनगर-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन का संचालन बढ़ा
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर रेलवे ने मुजफ्फरनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (05283/05284) का संचालन बढ़ा दिया है। अब 05283 मुजफ्फरनगर-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन का संचालन 21 अक्तूबर की बजाय 22 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरनगर स्पेशल ट्रेन भी 22 अक्तूबर की जगह 23 अक्तूबर से एक दिसम्बर तक चलेगी। इससे यात्रियों को दिल्ली से मुजफ्फरनगर तक की यात्रा में सुविधा प्राप्त होगी।

Also Read