पीजीआई इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मारकर एक किलोमीटर तक घसीटा

UPT | पीजीआई इलाके में सड़क हादसा

Nov 21, 2024 21:28

किसान पथ पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद स्कूटी कार के बोनट में फंस गई, जिसे कार सवार एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। घटना के बाद स्कूटी पर सवार अन्य युवकों ने कार का पीछा किया और उसका वीडियो बनाकर पुलिस को सूचित किया।

Lucknow News : पीजीआई इलाके के किसान पथ पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद स्कूटी कार के बोनट में फंस गई, जिसे कार सवार एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। घटना के बाद स्कूटी पर सवार अन्य युवकों ने कार का पीछा किया और उसका वीडियो बनाकर पुलिस को सूचित किया। कल्ली पश्चिम पुलिस चौकी प्रभारी प्रभात बलियान, रजित मिश्रा और कॉन्स्टेबल शिवम चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कार सवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

टक्कर के बाद बोनट में फंसी स्कूटी  
चौकी प्रभारी प्रभात बलियान ने बताया की प्रयागराज के शिवकुटी निवासी चंद्रप्रकाश सिंह अपनी पत्नी के साथ कार से गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के तिवारीगंज जा रहे थे। जब वह किसान पथ की सर्विस लेन पर थे, तभी अचानक स्कूटी पर सवार दो युवक सामने आ गए। टक्कर के बाद स्कूटी बोनट में फंस गई, लेकिन कार चालक ने वाहन को रोकने के बजाय उसे एक किलोमीटर तक रिंग रोड पर दौड़ाया।



घायल युवकों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार का पीछा किया और उसे रोकने का प्रयास किया। कुछ दूरी पर जाकर कार सवार को पकड़ा गया और पुलिस के हवाले किया गया। घायल रेहान ने बताया कि वह अपने दोस्त आमिर के साथ मोहनलालगंज जा रहा था, जब कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी। आमिर के हाथ और पैर में चोटें आईं। दुर्घटना के बाद, दोनों युवकों को एनएचएआई की एम्बुलेंस से मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।

Also Read