जीसीआरजी महिला क्रिकेट लीग : अदिमा की बेहतरीन गेंदबाजी से पावर प्लेयर्स ने जीता मैच

UPT | जीसीआरजी महिला क्रिकेट लीग।

Nov 21, 2024 22:02

जीसीआरजी महिला क्रिकेट लीग मैच में बृहस्पतिवार को पावर प्लेयर्स ने ब्रेव ब्लेजर्स को सात रन से हराया। पावर के दिग्गज अदिमा मिश्रा ने 10 रन पर तीन विकेट लेकर शानदार पारी खेली।

Lucknow News : जीसीआरजी महिला क्रिकेट लीग मैच में बृहस्पतिवार को पावर प्लेयर्स ने ब्रेव ब्लेजर्स को सात रन से हराया। पावर के दिग्गज अदिमा मिश्रा ने 10 रन पर तीन विकेट लेकर शानदार पारी खेली। पावर प्लेयर्स ने पहली बार 126 रन बनाए। बल्लेबाज नित्या यादव ने 26 रन का योगदान दिया। वहीं चंदा गुप्ता और तनिष्का शून्य पर ही वापस लौट आईं।

रिधिमा ने सबसे ज्यादा रन बनाए
अपनी टीम में सबसे ज्यादा रिधिमा यादव ने 44 रन का योगदान दिया। अंश तिवारी ने जहां 19 बनाये। वहीं खुशी एक रन बना सकी। इस तरह ब्रेव ब्लेज़र्स की टीम 119 रन ही बनाकर वापस लौट गई और पावर प्लेयर्स ने सात रन से मैच जीत लिया। अपनी टीम में सबसे ज्यादा अमीर साबिथ सिंह ने 39 रन बनाए। वहीं ताशु सिंह ने 37 रन का योगदान दिया, जबकि तनु सिंह ने 16 रन बनाये। वहीं इशिता ज्यूस, मनिया शून्य पर ही लौट आई।



यूनिटी ने नार्डन रेलवे को हराया
यूनी क्रिकेट अकादमी ने नार्डन रेलवे क्रिकेट अकादमी को 23 रन से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में यूनिटी के बैटल बैटर फ्रेंडली जैन ने शानदार 61 रन बनाए। वहीं गौरी शंकर ने शानदार पारी खेलते हुए तीन विकेट झटके। यूनी क्रिकेट अकादमी ने सबसे पहले 35 ओवर में सात विकेट गावंकर के 224 रन बनाए। बैटमैन फ्रेंडशिप जैन ने 11 चौकों के साथ 61 रन बनाए। प्रणव छह रन बनाकर आउट हो गए, जबकि स्मोकर रिजवी ने 46 रन का योगदान दिया। 

23 रन से हासिल की जीत
विशाल चौधरी ने 22 रन बनाये। हिमांश शंकर ने 17 रन बनाये। वहीं नार्डन रेलवे क्रिकेट अकादमी की टीम ने 201 रन ही बनाए और युनिट्स की टीम ने 23 रन से मैच जीतकर जीत हासिल की। अपनी टीम में सबसे ज्यादा चंद्रा ने बनाए 48 और अंजुल मिश्रा ने 46 रन बनाए, जबकि निकेल बल्लेबाज सुरजीत ने 34 रन बनाए। विलक्षण यादव ने दिया 22 रन का योगदान रहा।

Also Read