सेहत से खिलवाड़ : बीबीएयू की मेस के खाने में निकला कीड़ा, लोहिया संस्थान की कैंटीन के समोसे में गुटखे का रैपर, हंगामा

UPT | बीबीएयू की मेस के खाने में निकला कीड़ा।

Sep 02, 2024 20:26

राजधानी के शिक्षा और चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सोमवार को ऐसे दो मामले सामने आए।

Lucknow News : राजधानी के शिक्षा और चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सोमवार को ऐसे दो मामले सामने आए। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) की मेस में परोसे जाने वाले खाने में जहां कीड़ा निकलने की शिकायत सामने आई, वहीं लोहिया संस्थान की कैंटीन के समोसे में गुटखे का रैपर निकला।

भरता में रेंग रहा था कीड़ा 
अंबेडकर विश्वविद्यालय हॉस्टल के अशोका छात्रावास की मेस में सोमवार को छात्रों को आलू-बैंगन का भरता परोसा गया। भरता में कीड़ा रेंगता देख छात्र भड़क गए और हंगामा शुरु कर दिया। छात्रों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही मेस संचालक को जमकर फटकार लगाई।
 
समोसे में गुटखे का रैपर निकला
ऐसा ही मामला डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सामने आया। लोहिया संस्थान के गेट नम्बर एक पर स्थित कैंटीन से एक ग्राहक ने समोसा लिया। जब वह उसे तोड़कर खाने लगा तो समोसे में गुटखे का रैपर निकला। जिसे देख ग्राहक भड़क गया। समोसे में रैपर निकलने को लेकर जमकर हंगामा भी हुआ। सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में मामले को शांत कराया।

Also Read