Rail Accident : कंचनजंगा एक्सिडेंट ने दिलाई कई बड़ी दुर्घटनाओं की याद, ये हैं यूपी में अब तक के बड़े रेल हादसे

UPT | Symbolic Photo

Jun 17, 2024 14:43

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे ने कई बड़े हादसों की याद दिला दी, जो बीते सालों में हुए। आइए, जानते हैं पिछले सोलों में हुए कुछ बड़े रेल हादसों के  बारे में जो यूपी में अब हुए...

UPT Desk News : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार (17 जून) सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हो गया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। रंगपानी रेलवे स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार  दी। जिसके कारण पीछे की 3 बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे ने कई बड़े हादसों की याद दिला दी, जो बीते सालों में हुए। आइए, जानते हैं पिछले सोलों में हुए कुछ बड़े रेल हादसों के  बारे में जो यूपी में अब हुए...
  • 15 अक्टूबर 2023: प्रयागराज के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
  • 3 फरवरी 2019: दिल्ली-भोजपुरी-वाराणसी रेलवे मार्ग पर सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (12554) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।
  • 10 अक्टूबर 2018: रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस (14003) पटरी से उतर गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
  • 19 अगस्त 2017: मुजफ्फरनगर के खतौली में पुरी-हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस (18477) के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई और 156 लोग घायल हो गए।
  • 23 दिसंबर 2016: कानपुर के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (12987) के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए।
  • 20 नवंबर 2016: कानपुर देहात में पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19321) पटरी से उतर गई, जिसमें 150 से अधिक लोग मारे गए और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना उत्तर प्रदेश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक थी।
  • 28 मार्च 2015: देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के रायबरेली के निकट पटरी से उतर गई, जिससे 34 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए।
  • 20 मार्च 2015: रायबरेली के पास जन नायक एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए।
  • 1 अक्टूबर 2014: गोरखपुर में नंदानगर क्रॉसिंग पर लखनऊ-बरौनी और कृषक एक्सप्रेस के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई।
  • 31 मई 2012: दून एक्सप्रेस, जो हावड़ा से देहरादून जा रही थी, जौनपुर के निकट पटरी से उतर गई, इस दुर्घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।
  • 20 मार्च 2012: हाथरस में एक वैन मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकरा गई, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई।
  • 7 जुलाई 2011: एटा में एक बस, जिसमें 80 यात्री सवार थे, एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकरा गई, इस दुर्घटना में लगभग 38 लोगों की मृत्यु हो गई।
  • 16 जनवरी 2010: फिरोजाबाद के निकट टुंडला में श्रम शक्ति एक्सप्रेस को कालिंदी एक्सप्रेस ने पीछे से टक्कर मारी, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और 14 लोग घायल हो गए।
  • 1 नवंबर 2009: गोरखपुर से अयोध्या जा रही पैसेंजर ट्रेन नवाबगंज और टिकरी हॉल्ट स्टेशन के बीच चकरसूलपुर गाँव के पास एक ट्रक से टकरा गई, जिससे 14 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।
  • 21 अक्टूबर 2009: मथुरा के पास गोवा एक्सप्रेस का इंजन मेवाड़ एक्सप्रेस की आखिरी बोगी से टकराया, जिससे 22 लोगों की मृत्यु हो गई और 23 लोग घायल हो गए।
  • 12 मई 2002: नई दिल्ली से पटना जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस जौनपुर में पटरी से उतर गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।
  • 4 जून 2002: कासगंज एक्सप्रेस एक रेलवे क्रॉसिंग पर बस से टकरा गई, जिससे 34 लोगों की जान चली गई।
  • 31 मई 2001: उत्तर प्रदेश में एक रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी बस से ट्रेन टकरा गई, जिसमें 31 लोग मारे गए।
  • 16 जुलाई 1999: दिल्ली जा रही ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस मथुरा के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और लगभग 200 लोग घायल हो गए।
  • 18 अप्रैल 1997: गोरखपुर रेल हादसे में 60 लोग मारे गए।
  • 18 अप्रैल 1996: गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन डोमिनगढ़ के पास एक मालगाड़ी से टकराई, जिससे 60 लोग मारे गए।
  • 20 अगस्त 1995: नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस फिरोजाबाद में कालिंदी एक्सप्रेस से टकराई, जिसमें 250 लोगों की मौत हो गई और 250 लोग घायल हो गए।
  • 16 अप्रैल 1989: ललितपुर के पास कर्नाटक एक्सप्रेस पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 75 लोग मारे गए।
  • 13 जून 1985: आगरा में एक रेल दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई।
  • 27 जनवरी 1982: एक मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन की भिड़ंत में 50 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए।
  • 16 जून 1969: मुहम्मदाबाद में एक रेल दुर्घटना में 70 लोगों की मौत हो गई और 130 लोग घायल हो गए।

Also Read