Sep 09, 2024 17:32
https://uttarpradeshtimes.com/lucknow/lakhimpur-kheri/newly-appointed-lekhpals-begin-comprehensive-revenue-training-in-lakhimpur-kheri-38240.html
सोमवार को जनपद खीरी में नवनियुक्त लेखपालों के लिए राजस्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय सरकारी इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया।
Lakhimpur Kheri News : जनपद खीरी में सोमवार को नवनियुक्त लेखपालों के लिए राजस्व कार्यों की ट्रेनिंग का कार्यक्रम शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण केंद्र जीआईसी में आयोजित किया गया, जहां जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय कुमार सिंह और एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह के साथ मिलकर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर ट्रेनिंग का विधिवत उद्घाटन किया।
डीएम ने लेखपालों को दिया संदेश
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने नवनियुक्त लेखपालों को उनके जीवन में इस नई शुरुआत की कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दीं। कहा कि वह स्वयं सप्ताह में एक बार प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद रहकर नवनियुक्त लेखपालों द्वारा हासिल किये जा रहे प्रशिक्षण के बारे में फीड बैक लेगी। उन्होंने लेखपालों को राजस्व से संबंधित उनके कार्यकलापों और जिम्मेदारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे लगन से प्रशिक्षण हासिल करें ताकि अपनी ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
लेखपाल: राजस्व सेवा की महत्वपूर्ण कड़ी
डीएम ने कहा कि लेखपाल राजस्व सेवा की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। आज लेखपाल के दायित्व काफी बढ़ गए हैं। इसलिए नवनियुक्त सभी लेखपाल इस सेवा को जनसेवा का ध्येय बनाकर अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प लें। तभी हम जनता की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही शासन की मंशा पर खरे उतर सकते हैं।
फील्ड की बारीकियों पर जोर
एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी नए लेखपालों को फील्ड की बारीकियों से अवगत कराने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग के जरिए नवचयनित लेखपाल राजस्व विभाग के नियम कानून के साथ ही फील्ड का ज्ञान प्राप्त करेंगे। राजस्व का कार्य अपने आप में अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है, इस कार्य के ससमय निष्पादन के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने नवचयनित लेखपालों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम के अंत में उप जिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार सिंह ने आभार ज्ञापित किया।
प्रशिक्षण के दो बैच
जानकारी के अनुसार, जिले में दो बैचों में कुल 122 नवनियुक्त लेखपालों का प्रशिक्षण किया जा रहा है। पहले बैच के 61 लेखपालों को प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद उन्हें फील्ड में प्रशिक्षण प्राप्त होगा। वहीं, दूसरे बैच के 61 लेखपालों का प्रशिक्षण सोमवार से फील्ड में शुरू हो गया है और उनके बाद प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राजस्व कार्मिकों की उपस्थिति
इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार सिंह, जीआईसी प्रधानाचार्य डॉ जगत प्रकाश सिंह, सहायक भूलेख अधिकारी अवधनरेश सिंह, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, दिनेश कुमार, सुरभि गौतम आदि राजस्व कार्मिक मौजूद है।