Lucknow News : एलडीए कार्यालय पर फोटोग्राफर्स का प्रदर्शन, जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग शूट की फीस बढ़ाने पर जताई नाराजगी

UPT | एलडीए कार्यालय पर फोटोग्राफर्स का प्रदर्शन।

Nov 12, 2024 16:08

प्रदर्शन कर रहे फोटोग्राफर्स ने बताया कि वे फीस को कम करने की मांग लेकर अधिकारियों से मिलने पहुंचे थे, लेकिन एलडीए कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिए जाने से वे नाराज हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारी एलडीए के उपाध्यक्ष से मिलने की मांग कर रहे थे।

Lucknow News : जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग फोटो शूट के शुल्क में भारी वृद्धि के विरोध में मंगलवार को फोटोग्राफर्स ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। फोटोग्राफर्स का कहना है कि पार्क में फोटो शूट के लिए 17 हजार रुपये प्रतिदिन की फीस तय करना अव्यवहारिक है, जिससे उनकी आजीविका पर असर पड़ेगा।

एलडीए कार्यालय का मुख्य गेट बंद करने पर हंगामा 
प्रदर्शन कर रहें फोटोग्राफर्स ने बताया कि वे फीस को कम करने की मांग लेकर अधिकारियों से मिलने पहुंचे थे, लेकिन एलडीए कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिए जाने से वे नाराज  हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारी एलडीए के उपाध्यक्ष से मिलने की मांग कर रहे थे, पर उनकी अनुपस्थिति में उन्होंने अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा से मिलकर शूट शुल्क में कमी का अनुरोध किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा इतनी अधिक फीस लगने से हमारे काम पर बुरा असर पड़ेगा और हम इसे जारी नहीं रख पाएंगे।



नई फीस पर फोटोग्राफर्स की आपत्ति
जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग फोटो शूट के लिए पहले प्रति फोटो मात्र 300 रुपये का शुल्क था, जिसे अब बढ़ाकर 17 हजार रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। इस नए शुल्क के लागू होने के बाद प्री-वेडिंग शूट करने वाले फोटोग्राफर्स की चिंता बढ़ गई है। फोटोग्राफर अमित गुप्ता का कहना है कि इस काम से साल में कुछ महीनों के दौरान ही आय होती है और इतनी बड़ी राशि खर्च करना कठिन है।

पार्क में बढ़ता प्री-वेडिंग शूट का क्रेज
जनेश्वर मिश्र पार्क की हरियाली और सुंदरता के चलते प्री-वेडिंग शूट के लिए यह स्थान लोकप्रिय हो चुका है। बढ़ती मांग को देखते हुए एलडीए ने शुल्क वृद्धि का प्रस्ताव दिया था, जिसे हाल ही में स्वीकृति मिली है। एलडीए उद्यान अधिकारी एसके भारती ने बताया कि पहले कई लोग सामान्य प्रवेश टिकट लेकर ही प्री-वेडिंग शूट कर रहे थे, इसलिए प्राधिकरण ने शुल्क बढ़ाने और अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया है।

फोटोग्राफर्स ने की शुल्क में छूट की मांग
प्रदर्शन के दौरान फोटोग्राफर्स ने जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग शूट की फीस को कम करने या इसे माफ करने की मांग की। उनका कहना है कि इतनी ऊंची फीस के कारण उन्हें प्री-वेडिंग शूट के काम में नुकसान उठाना पड़ेगा, जिससे कई लोग इस पेशे को छोड़ने पर मजबूर हो सकते हैं।

Also Read