बांग्लादेश से भारत आया प्रेमी जोड़ा 12 साल बाद गिरफ्तार : फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे थे अलीगढ़ में

UPT | बांग्लादेश से भारत आया प्रेमी जोड़ा 12 साल बाद गिरफ्तार

Dec 23, 2024 22:45

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने एक बांग्लादेशी जोड़े को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 12 वर्षों से भारत में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छुपकर रह रहे थे।

Short Highlights
  • प्रेम कहानी जो घुसपैठ में बदल गई
  • अलीगढ़ में नई पहचान के साथ बना रखा था ठिकाना
  • ग्रीस जाने की तैयारी कर रहा था
Aligarh News  : उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने एक बांग्लादेशी जोड़े को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 12 वर्षों से भारत में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छुपकर रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए सिराज और उसकी पत्नी हलीमा, बांग्लादेश के फरीदपुर जिले के भंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं ।

प्रेम कहानी जो घुसपैठ में बदल गई
सिराज, जो ढाका के पास अपने गांव में रहता था, 2012 में मोहल्ले की युवती हलीमा से प्रेम करने लगा। परिवारों के विरोध के चलते सिराज ने हलीमा के साथ भारत में आने का फैसला किया। उसने दलालों की मदद से बांग्लादेश-भारत सीमा पार की और अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया।

अलीगढ़ में नई पहचान के साथ बना रखा था ठिकाना
भारत आने के बाद, सिराज ने पहले से मौजूद अपने एक साथी, पप्पू, की मदद से अलीगढ़ के नगला आशिक अली रोड स्थित भुजपुरा इलाके में किराए का मकान लिया। कुछ समय बाद उसने हलीमा को भी भारत बुला लिया और यहीं शादी कर ली। पप्पू की मदद से सिराज और हलीमा ने फर्जी दस्तावेज बनवाए, जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और भारतीय पासपोर्ट शामिल थे। इन दस्तावेजों की मदद से सिराज ने न केवल भारत में अपनी पहचान बदल ली, बल्कि विदेश यात्रा भी की।

ग्रीस जाने की तैयारी कर रहा था 
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सिराज ने बताया कि उसने भारतीय पासपोर्ट का उपयोग कर सऊदी अरब, दुबई, बांग्लादेश और अन्य देशों की यात्रा की। हलीमा भी इसी पासपोर्ट के जरिए बांग्लादेश गई थी। सिराज ग्रीस जाने की तैयारी कर रहा था और वीजा के लिए आवेदन देने के बाद पुलिस सत्यापन के सिलसिले में अलीगढ़ आया हुआ था। रविवार को उत्तर प्रदेश एटीएस ने सिराज और हलीमा को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से फर्जी दस्तावेजों के अलावा सऊदी अरब का एक कार्ड भी बरामद किया गया।

गिरफ्तारी के बाद खुलासे
पूछताछ के दौरान सिराज ने बताया कि वह बेना फुल बॉर्डर के माध्यम से भारत आया था। पप्पू की मदद से उसने सभी फर्जी दस्तावेज बनवाए थे। एटीएस की टीम को यह भी जानकारी मिली कि वह ग्रीस जाकर बसने की योजना बना रहा था। एटीएस प्रमुख नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि सिराज और हलीमा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। । एटीएस इस बात की जांच कर रही है कि सिराज और हलीमा ने अपने फर्जी दस्तावेजों का और किन-किन तरीकों से उपयोग किया। 

Also Read