Loksabha Elections-2024 : कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, छठे चरण के लिए 40 चेहरों को मिली जगह

UPT | कांग्रेस।

May 07, 2024 18:59

कांग्रेस ने यूपी में छठे चरण के तहत होने वाले मतदान में अपने 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने का फैसला किया है। छठे चरण के तहत यूपी में 14 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है।

Lucknow News : लोकसभा चुनाव  के तीसरे चरण के मतदान के बीच कांग्रेस ने आगे की तैयारी कर ली है। कांग्रेस ने यूपी में छठे चरण के तहत होने वाले मतदान में अपने 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने का फैसला किया है। छठे चरण के तहत यूपी में 14 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है। यह चरण जितना बीजेपी के लिए अहम है उतना ही कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए भी महत्वपूर्ण है। लोकसभा चुनाव के सभी चरणों में सबसे ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों में होने वाला मतदान इसी चरण में होना है।

ये हैं स्टार प्रचारक
छठे चरण का चुनाव यूपी में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही लोकसभा सीट के लिए होना है। इस चरण के तहत 25 मई को मतदान किया जाएगा। इन सीटों पर कांग्रेस ने जिन 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है उनमें कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अविनाश पांडेय, अजय राय, आराधना मिश्रा मोना, सलमान खुर्शीद, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, प्रमोद तिवारी, सचिन पायलट, निर्मल खत्री, राजबब्बर, पी एल पुनिया, अजय कुमार लल्लू, अनिल श्रीवास्तव, के एल शर्मा, विवेक बंसल, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, संजय कपूर, इमरान प्रतापगढ़ी, जफर अली नकवी, रवि वर्मा, इमरान किदवई, बीपी सिंह, धीरज गुर्जर, नीलांशु चतुर्वेदी, राजेश तिवारी, सत्य नारायण पटेल, नकुल दुबे, हाजी रिजवान कुरेशी, राजेश लिलोथिया, सुप्रिया श्रीनेत, मकसूद खान, दीपक सिंह, केशव चंद, नदीम जावेद, संजीव दरियाबादी और शरद मिश्रा का नाम शामिल है।
 

Also Read