स्वामी प्रसाद और संघमित्रा मौर्य भगोड़े घोषित : एमपी एमएलए कोर्ट का आदेश, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

UPT | स्वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा भगोड़ा घोषित।

Jul 19, 2024 20:39

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा को लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने भगौड़ा घोषित कर दिया है।

Luckow News : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा को लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। दीपक कुमार स्वर्णकार प्रकरण में स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पुत्री समेत 3 अन्य के विरुद्ध धारा 82 का आदेश जारी किया। इसके पहले पिता-पुत्री को हाईकोर्ट ने भी फटकार मिल चुकी है।

कई बार जारी हुआ था वारंट
एसीजेएम तृतीय एमपी एमएलए आलोक वर्मा की कोर्ट ने लखनऊ के गोल्फ सिटी निवासी पत्रकार दीपक कुमार स्वर्णकार और संघमित्रा मौर्य के विवाद में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत अन्य तीन आरोपियों को 3 बार समन, 2 बार जमानती वारंट और एक बार गैर जमानती वारंट जारी किया था। दोनों पिता-पुत्री इस मामले में हाईकोर्ट भी गए थे, लेकिन वहां फटकार लगाते हुए अदालत ने कहा था कि आपके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, आपको वापस एमपी एमएलए कोर्ट जाना होगा। 

Also Read