Lucknow News : खराब मौसम होने के चलते इस्तांबुल से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा विमान, 199 यात्री थे सवार

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Aug 07, 2024 00:15

काठमांडू का मौसम खराब होने के चलते इस्तांबुल से पहुंचा विमान लैड़िंग नहीं कर सका, काफी देर तक आसमान में चक्कर काटने के बाद विमान को चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए...

Lucknow News : काठमांडू का मौसम खराब होने के चलते इस्तांबुल से पहुंचा विमान लैड़िंग नहीं कर सका, काफी देर तक आसमान में चक्कर काटने के बाद विमान को चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। इससे लखनऊ एयरपोर्ट पर कई विमान अपने तय समय से विलंबित रहे।

लखनऊ एयरपोर्ट से मांगी लैडिंग की अनुमति
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, तुर्किश एयरलाइंस का विमान (टीके-726) मंगलवार को इस्तांबुल एयरपोर्ट से 199 यात्रियों को लेकर नेपाल के काठमांडू जा रहा था, काठमांडू में मौसम खराब होने के चलते विमान को वहां लैडिंग की अनुमति नहीं मिली। जिस पर पायलट ने चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के एटीसी से सम्पर्क कर लैडिंग की अनुमति मांगी।

काठमांडू के लिए रवाना हुआ विमान
लैडिंग की अनुमति मिलने के बाद विमान को 08ः52 बजे  चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट उतारा गया। दो घंटे बाद 11 बजे काठमांडू का मौसम सुधरने पर विमान को काठमांडू के लिए रवाना कर दिया गया।

Also Read