Lucknow News : ठाकुरगंज में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

UPT | ठाकुरगंज में पुलिस और बदमाश बीच हुई मुठभेड़

Jan 13, 2025 22:34

ठाकुरगंज के गुलाल घाट इलाके में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश करण उर्फ कल्लू को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने वजीरगंज इलाके में मुनीम से लूट की घटना को अंजाम दिया था।

Lucknow News : ठाकुरगंज के गुलाल घाट इलाके में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश करण उर्फ कल्लू को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने वजीरगंज इलाके में मुनीम से लूट की घटना को अंजाम दिया था।

डेढ़ लाख की लूट की वारदात
वजीरगंज के सुभाष मार्ग पर शनिवार शाम करीब 6:30 बजे मनीष कुमार तिवारी जो फुटकर दुकानों से वसूली कर वापस लौट रहे थे, माल गोदाम तिराहे के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया। पीड़ित ने बताया कि बैग में डेढ़ लाख रुपये नकद और कुछ पेमेंट के चेक थे। मनीष ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और सिटी स्टेशन की ओर भाग निकले। पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई।



सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में बाइक सवार बदमाशों को सुभाष तिराहे के पास घात लगाए बैठे देखा गया। जैसे ही मनीष वहां पहुंचे, बदमाशों ने तेज़ी से बैग छीना और फरार हो गए।

पुलिस का ऑपरेशन और मुठभेड़
शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ठाकुरगंज के गुलाल घाट इलाके में बदमाशों को रोकने की कोशिश के दौरान मुठभेड़ हुई। इसमें करण उर्फ कल्लू घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ में और भी कई मामलों का खुलासा हो सकता है।

Also Read