लखनऊ में गत्ता गोदाम में लगी भीषण आग : धमाकों से फैली दहशत, लाखों का नुकसान

UPT | लखनऊ में गत्ता गोदाम में लगी भीषण आग।

Nov 12, 2024 11:08

मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज में सोमवार देर रात गत्ता गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की उठती लपटें और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Lucknow News : मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज में सोमवार देर रात गत्ता गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की उठती लपटें और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की तपिश से गोदाम के अंदर खड़े लोडर के फ्यूल टैंक फटने से ताबड़तोड़ धमाके हुए। धमाके की आवाज से इलाके के लोग दहशत में आ गए। गार्ड की सूचना पर बीकेटी, हजरतगंज और इंदिरानगर फायर स्टेशन से दमकल कर्मी पहुंचे और रात भर मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस बीच क्षेत्र के भरतनगर इलाके में रहने वाले गोदाम के मालिक अनुराग और शिवम गुप्ता पहुंच गए।

ताबड़तोड़ धमाकों से फैली दहश​त
फैजुल्लागंज में देर रात अचानक गत्ता गोदाम से धुआं फिर आग की लपटें उठने लगीं। धीरे-धीरे धुआं पूरे इलाके में फैलता चला गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।  देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया। आस पड़ोस में रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल कर आ गए। गोदाम के अंदर पांच लोडर खड़े थे। उनके फ्यूल टैंक में विस्फोट से ताबड़तोड़ धमाके हुए, जिससे इलाके में दशहत फैल गई। 



तीन फायर स्टेशनों से टीम पहुंची
बख्शी का तालाब (बीकेटी) फायर स्टेशन के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात 11:56 बजे मड़ियांव क्षेत्र के फैजुल्लागंज में कबाड़ में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। आग सगे भाईयों अनुराग और शिवम के वेस्ट पेपर कंप्रेस यूनिट में लगी थी। आग की भयावता को देखते हुए हजरतगंज व चौक फायर स्टेशन से एक-एक वाटर वाउजर और गोमती नगर व इंदिरा नगर से एक-एक फायर टैंकर बुलाया गया। जेसीबी की भी सहायता ली गई।

लाखों का नुकसान
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मियों ने घेरकर आग पर काबू पाना शुरू किया। रात भर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग सम्भवतः शार्ट शर्किट से लगी है। घटना के समय गोदाम बंद था। सिर्फ एक गार्ड बाहर खड़ा था। वहीं गोदाम मालिकों के मुताबिक, आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Also Read