लोकसभा चुनाव 2024 : आकाश पर माया का फैसला, बीजेपी का डर या उसे खुश करने का सियासी पैंतरा...

UPT | Swami Prasad Maurya

May 11, 2024 14:14

बसपा सुप्रीमो मायावती के अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी से बेदखल करने का मामला सियासी गलियारों हलचल मचा रहा है। अब राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के...

Lucknow News : बसपा सुप्रीमो मायावती के अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी से बेदखल करने का मामला सियासी गलियारों हलचल मचा रहा है। अब राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के एक बयान से सियासी पारा आसमान छूने को बेताब हो गया। उन्होंने कहा कि मायावती ने बीजेपी को खुश करने के लिए आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से बेदखल किया है।

आकाश की लोकप्रियता से बीजेपी को नुकसान का अंदेशा
गौरतलब है कि बीती 7 मई को बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी पद से बेदखल करने की घोषणा कर हलचल मचा दी थी। सियासत के जानकार इस फैसले को डिकोड करने में लग गए। सबकी अपनी बात थी, सबका अपना विश्लेषण था। लेकिन, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान ने पूरी बहस को नई दिशा दे दी। उन्होंने साफ कहा कि मायवती ने बीजेपी को खुश करने के लिए  आकाश आनंद को दरकिनार किया। लेकिन, मौर्य के बयान से पहले यह माना जा रहा था कि विदेश में पढ़े आकाश आनंद अपने तेज तर्रार भाषण के कारण जिस तेजी से युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहे थे, उससे बीजेपी को चुनावी नुकसान का अंदेशा हो गया था। बीते दिनों उनके भाषण को भड़काऊ मानकर उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

आकाश पर एफआईआर के बाद बैकफुट पर माया
सियासी हलकों में चर्चा इस बात की है कि चुनावी मंच से भाषण के बाद आकाश आनंद पर जिस तरह से एफआईआर दर्ज की गई, उसके बाद से ही मायावती बैकफुट पर आ गईं थीं। इस बात की भी चर्चा है कि उन्होंने बीजेपी के दबाव में यह फैसला किया है। सीधा कहें तो किसी भय के कारण आकाश को बेदखल करने का बड़ा निर्णय किया गया है। हालांकि मायावती ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक फिलहाल उन्हें इन दोनों जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा।  

बीजेपी को खुश करने के लिए फैसला
आकाश आनंद से जुड़े मामले पर दिए अपने बयान में स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को खुश करने के लिए यह फैसला लिया गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि आकाश आनंद को मायावती ने तब नेशनल कोऑडिनेटर और उत्तराधिकारी के पद से हटाया, जब उन्होंने अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी को आतंकवादियों की पार्टी बताया। स्वाभाविक रूप से कह सकते हैं कि मायावती ने बीजेपी को खुश करने के लिए फैसला लिया है। 

डेढ़ साल बाद माया को पता चली आकाश की कमियां
स्वामी प्रसाद ने कहा कि अब मायावती आकाश को इस बात का प्रमाण दे रहीं हैं कि वह अपरिपक्व हैं। मायावती को यह बात डेढ़ साल बाद पता चली है। आकाश आनंद को बनाने वाली भी मायावती हैं और हटाने वाली भी। इसलिए ज्यादा टिप्पणी नहीं करुंगा। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कुशीनगर से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बसपा और सपा पर जमकर हमला बोला। 

Also Read