UP News : परिवहन विभाग की नौ प्रमुख सेवाएं आज से ऑनलाइन, आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं

UPT | Transport Department

Sep 25, 2024 08:53

इन सबकेे बीच परमानेंट लाइसेंस और इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) के लिए अभी भी आरटीओ कार्यालय आना जरूरी है, लेकिन निकट भविष्य में इन्हें भी ऑनलाइन किए जाने की योजना है।

Lucknow News: परिवहन विभाग ने जनता की सुविधा के लिए नौ महत्वपूर्ण सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, जिससे अब इन सेवाओं के लिए आरटीओ कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बुधवार से डुप्लीकेट डीएल और आरसी जैसी नौ प्रमुख सेवाएं  प्रमुख सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो गई हैं। इससे लोगों को आरटीओ कार्यालय का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। परिवहन विभाग ने इन सेवाओं को डिजिटल रूप से उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए एनआईसी को प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। इसमें चार सेवाएं सारथी पोर्टल पर और पांच सेवाएं वाहन पोर्टल पर उपलब्ध होंगी।

इन सेवाओं को किया गया ऑनलाइन 
  • डुप्लीकेट आरसी
  • विशेष परमिट
  • आरसी का विवरण
  • डुप्लीकेट परमिट
  • डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट
  • डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस
  • ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन
  • डीएल रिप्लेसमेंट
  • डीएल एक्सट्रैक्ट


इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की प्रक्रिया भी जल्द ऑनलाइन
हालांकि, परमानेंट लाइसेंस और इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) के लिए अभी भी आरटीओ कार्यालय आना जरूरी है, लेकिन निकट भविष्य में इन्हें भी ऑनलाइन किए जाने की योजना है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, परिवहन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि वे चाहें तो इन सेवाओं का लाभ कार्यालय में आकर भी ले सकते हैं
इसके साथ ही इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की प्रक्रिया भी जल्द ही ऑनलाइन करने का निर्णय किया गया है।
 

Also Read