Lucknow News : पीएचसी और उपकेंद्रों की ओपीडी अब सुबह 9 से शाम 5 बजे तक, गैरहाजिरी पर डॉक्टर के वेतन में कटौती

UPT | प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

Nov 09, 2024 18:17

सीएमओ डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सभी पीएचसी और स्वास्थ्य उपकेंद्रों के प्रभारी तथा चिकित्साधिकारियों को नए ओपीडी समय के निर्देश भेजे जा चुके हैं। यह देखा गया है कि कुछ केंद्रों पर समय का पालन नहीं किया जा रहा था और इसकी शिकायतें सामने आ रही थीं। सीएमओ ने साफ किया कि इन केंद्रों का समय अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। शाम 5 बजे तक मरीजों का इलाज किया जाएगा और यह समय बदलाव मार्च महीने तक प्रभावी रहेगा।

Lucknow News : जनपद में शहरी क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और उपकेंद्रों नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर की ओपीडी का समय जाड़े को ध्यान में रखते हुए बदल दिया गया है। अब ये केंद्र हर कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। यह बदलाव अक्टूबर से लागू कर दिया गया है, लेकिन कई केंद्रों पर समय से ओपीडी संचालित नहीं हो रही थी। इस पर सख्ती बरतते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने निर्देश जारी किए हैं कि ओपीडी संचालन निर्धारित समय पर हो ताकि मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

समय परिवर्तन के आदेश और अनुपालन
सीएमओ डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सभी पीएचसी और स्वास्थ्य उपकेंद्रों के प्रभारी तथा चिकित्साधिकारियों को नए ओपीडी समय के निर्देश भेजे जा चुके हैं। यह देखा गया है कि कुछ केंद्रों पर समय का पालन नहीं किया जा रहा था और इसकी शिकायतें सामने आ रही थीं। सीएमओ ने साफ किया कि इन केंद्रों का समय अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। शाम 5 बजे तक मरीजों का इलाज किया जाएगा और यह समय बदलाव मार्च महीने तक प्रभावी रहेगा।



समय पर अनुपालन न होने पर होगी कार्रवाई
सीएमओ ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित शहरी पीएचसी और उपकेंद्रों की संचालन अवधि सुनिश्चित करना अनिवार्य है। यदि किसी केंद्र पर निर्धारित समय के दौरान ओपीडी बंद पाई गई तो संबंधित डॉक्टर को अनुपस्थित मानते हुए उनके वेतन में कटौती की जाएगी। यह सख्त प्रावधान मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए किया गया है।

समय परिवर्तन का उद्देश्य और लाभ
ओपीडी समय में इस परिवर्तन का मुख्य उद्देश्य सर्दियों में मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच देना है। ठंड के मौसम में स्वास्थ्य समस्याओं की बढ़ोतरी के कारण अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। नए समय से मरीजों को अधिक समय तक चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, जिससे उनके स्वास्थ्य लाभ में सुधार होगा।

Also Read