मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बातया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी 14 अगस्त को "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के अवसर पर लखनऊ सहित प्रदेश के 75 जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विभाजन विभीषिका के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा और उनके साथ इस त्रासदी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों की याद कर श्रद्वांजलि दी जाएगी।