Lucknow News : पीएनसी कर्मियों की लापरवाही से महिला शिक्षक की कार पर गिरा पोल, शिफ्टिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा

UPT | पीएनसी कर्मियों की लापरवाही से महिला शिक्षक की कार पर गिरा पोल।

Sep 04, 2024 18:06

महिला शिक्षक नीलम माया बुधवार की सुबह हीरालाल यादव लॉ कॉलेज में पढ़ाने के लिए पहुंची थीं और उन्होंने अपनी कार कॉलेज के बाहर खड़ी की थी। उसी समय पीएनसी कंपनी के कर्मचारी पोल शिफ्टिंग का काम कर रहे थे। काम के दौरान क्रेन का वायर टूटने से पोल नीचे खड़ी कार पर गिर गया।

Lucknow News : सरोजनी नगर इलाके में गौरी बाजार के पास बुधवार को एक दुर्घटना हुई, जिसमें हीरालाल यादव लॉ कॉलेज के बाहर खड़ी एक कार पर बिजली का पोल गिर गया। इस घटना में महिला शिक्षक नीलम माया की कार को भारी नुकसान पहुंचा। सौभाग्य से इस हादसे के समय कार में कोई सवार नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक विद्युत पोल को शिफ्ट करने का काम चल रहा था।

बड़ी दुर्घटना टली
महिला शिक्षक नीलम माया बुधवार की सुबह हीरालाल यादव लॉ कॉलेज में पढ़ाने के लिए पहुंची थीं और उन्होंने अपनी कार कॉलेज के बाहर खड़ी की थी। उसी समय पीएनसी कंपनी के कर्मचारी पोल शिफ्टिंग का काम कर रहे थे। काम के दौरान क्रेन का वायर टूटने से पोल नीचे खड़ी कार पर गिर गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग और कॉलेज के अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने कंपनी की लापरवाही का आरोप लगाया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ी दुर्घटना टल गई।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटना
पीएनसी कंपनी लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रोड का निर्माण कर रही है। इसी परियोजना के तहत 33 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के तारों को ऊंचा करने के लिए पोल लगाया जा रहा था, जिसके दौरान यह हादसा हुआ। फिलहाल, पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है और सरोजनी नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस क्षेत्र में निर्माण कार्य के कारण लगातार दुर्घटनाओं और यातायात जाम की समस्याएं बनी हुई हैं। इससे पहले भी इस परियोजना के तहत बंथरा इलाके में गार्डर गिरने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण यातायात में भी बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read