महिला शिक्षक नीलम माया बुधवार की सुबह हीरालाल यादव लॉ कॉलेज में पढ़ाने के लिए पहुंची थीं और उन्होंने अपनी कार कॉलेज के बाहर खड़ी की थी। उसी समय पीएनसी कंपनी के कर्मचारी पोल शिफ्टिंग का काम कर रहे थे। काम के दौरान क्रेन का वायर टूटने से पोल नीचे खड़ी कार पर गिर गया।