UP News : यूपी के सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट कर्मचारी नहीं करेंगे काम

UPT | cm yogi adityanath

Aug 08, 2024 15:08

यूपी के सरकारी कार्यालयों में अब प्राइवेट कर्मचारी काम नहीं कर पाएंगे। शासन ने सरकारी कर्मचारियों के द्वारा रखे गए प्राइवेट कर्मचारियों को हटाने का निर्देश दिया है।

Short Highlights
  • सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट कर्मचारियों को रखने पर रोक
  • शिकायतें मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई
Lucknow News : यूपी के सरकारी कार्यालयों में अब प्राइवेट कर्मचारी काम नहीं कर पाएंगे। शासन ने सरकारी कर्मचारियों के द्वारा रखे गए प्राइवेट कर्मचारियों को हटाने का निर्देश दिया है। इस तरह के लोगों से शासकीय व विभागीय कार्य कराने पर नाराजगी जताई गई है। शासन का मानना है कि राजस्व कार्यालय और थानों में निजी कर्मचारियों से कार्य कराया जा रहा है, जिस कारण भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।

सीएम ऑफिस से निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट कर्मचारियों के किसी भी तरह का कार्य करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी राजस्व कार्यालय और थानों में प्राइवेट कर्मचारियों को कतई ना रखा जाए। ऐसी शिकायतें संज्ञान में आने पर उन्हें गंभीरता से लिया जाएगा। अगर कोई भी प्राइवेट कर्मचारी किसी भी एसडीएम की गाड़ी या थानों में तैनात पाया गया तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। अवैध वसूली के खेल को बंद करने के लिए सीएम ऑफिस से निर्देश जारी किए हैं। इससे सरकारी कार्यालयों की स्थिति में सुधार होगा।

Also Read