59 बीघा तालाब की जमीन अतिक्रमण से मुक्त : रिकॉर्ड में 40 करोड़ रुपये कीमत दर्ज, नगर पालिका और राजस्व टीम ने की कार्रवाई

UPT | तालाब की जमीन की जांच करते अधिकारी।

Dec 20, 2024 14:17

जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और तहसीलदार ने अभियान चलाकर 59 बीघा सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया, प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सख्ती का संदेश गया।

Raebareli News : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ चल रहे अभियान के कार्रवाही हुई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा एवं तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी ने करीब 59 बीघा सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया, जिसकी कीमत 40 करोड़ के लगभग कि राजस्व अभिलेखों में बतौर तालाब दर्ज है। नगर पालिका व राजस्व टीम ने संयुक्त रूप से पूरी जमीन की नाप कर अवैध कब्जेदारों से मुक्त करा दिया तथा पूरी जमीन नगर पालिका को हैंडोवर भी कर दी गई। 



15 हेक्टेयर पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया था 
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें नगर पालिका परिषद और काश्तकारों से जानकारी मिली थी कि शहर क्षेत्र के देवानंदपुर में तालाब की जमीन के लगभग 15 हेक्टेयर पर विभिन्न लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था। इस संबंध में नगर पालिका परिषद व तहसीलदार सदर द्वारा हमने अपनी संयुक्त टीम भेजी और इसका माप कर दिया गया है। वहां पर नियमानुसार तालाब भी खुदवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये के आसपास है। 

इस मौके पर नायब तहसीलदार रमाशंकर मिश्रा, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, लेखपाल रविकान्त त्रिपाठी, अंजनी मिश्रा, उमेश दीक्षित एवं नगर पालिका से राजस्व निरीक्षक गौरव शुक्ला समेत पूरी टीम मौजूद रही।

ये भी पढ़े : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला : 1.91 करोड़ का जुर्माना, कनेक्शन काटा

Also Read