डिप्टी सीएम के बेटे का हुआ एक्सीडेंट : रायबरेली में कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बेटा-बहू और नातिन बाल-बाल बचे

UPT | डिप्टी सीएम के बेटे की दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी

Sep 06, 2024 03:14

जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। योगेश मौर्य अपने परिवार के साथ ससुराल से वापसी कर रहे थे।

Raebareli News : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वाहन फरार हो गया। यह हादसा रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के ऊंचाहार रोड पर महादेव होटल के पास हुआ। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान कार में सवार उनके बेटे योगेश मौर्य, बहू अंजलि और नातिन अग्रिमा सुरक्षित रहे और कोई गंभीर चोट नहीं आई।

पत्नी को लेने आए थे घर
यह दुर्घटना तब हुई जब योगेश मौर्य अपनी ससुराल पिछवारा से वापस प्रयागराज जा रहे थे। सूत्रों के अनुसार, योगेश मौर्य अपनी पत्नी अंजलि को पिछवारा में हरिशंकर मौर्य के घर से लेने आए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। जब वे जगतपुर चौराहा से ऊंचाहार रोड पर स्थित महादेव स्वीट के पास से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी। उस वक्त कार में योगेश मौर्य के साथ उनकी पत्नी अंजलि और नातिन अग्रिमा भी मौजूद थीं।

स्थानीय लोगों पहुंताया स्वास्थ्य केंद्र
हालांकि, हादसा गंभीर था, लेकिन तीनों लोग बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां कुछ देर तक प्राथमिक उपचार के बाद वे प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

अज्ञात वाहन की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि वाहन की पहचान की जा सके और उसे पकड़ने में मदद मिल सके।

Also Read