डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का प्रदर्शन : 24 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर ज्ञापन सौंपा, कई वर्षों से लंबित हैं समस्याएं

UPT | धरना प्रदर्शन करते फार्मासिस्ट।

Dec 20, 2024 16:29

जिला अस्पताल परिसर में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के दर्जनों पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार भी किया, जिससे अस्पताल की सेवाओं पर असर पड़ा।

Raebareli News : जिला अस्पताल परिसर में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कई पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार भी किया। 



प्रांतीय कार्यकारिणी डीसीए के आह्वान पर धरना प्रदर्शन किया गया
आपको बता दें कि शुक्रवार को जनपद के जिला अस्पताल परिसर में अध्यक्ष सुरेश कुमार चौधरी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी डीसीए उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत फार्मासिस्ट प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था की रीड की हड्डी के रूप में कार्य कर रहे हैं, परंतु विगत कई वर्षों से संपर्क की लंबित समस्याओं का समाधान होना तो दूर एक भी द्विपक्षीय वार्ता तक आयोजित नहीं हुई है।

प्रदेश के फार्मासिस्टों में रोष व्याप्त, मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मांग पत्र सौंपा
प्रदेश के फार्मासिस्टों में रोष व्याप्त है, जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मांग पत्र ज्ञापन भी सौंपा गया है। साथ ही अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों की 24 सूत्रीय मांगों पर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। स्टाफ की कमी, वेतन वृद्धि सहित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो यह धरना प्रदर्शन आगे भी चलता रहेगा। 

ये भी पढ़े : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला : 1.91 करोड़ का जुर्माना, कनेक्शन काटा 

Also Read