Raebareli News : महाकुंभ के लिए रायबरेली में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे लखनऊ कमिश्नर और आईजी

UPT | मीटिंग लेते हुए रोशन जैकब

Dec 26, 2024 18:29

आगामी प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियों का आकलन करने के लिए लखनऊ मंडल की कमिश्नर रौशन जैकब और आईजी जोन प्रशांत कुमार ने रायबरेली का दौरा किया।

Raebareli News : आगामी प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियों का आकलन करने के लिए लखनऊ मंडल की कमिश्नर रौशन जैकब और आईजी जोन प्रशांत कुमार ने रायबरेली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

कुंभ यात्रियों के लिए सुविधाओं की जांच
मंडलायुक्त और आईजी ने रायबरेली से होकर गुजरने वाले कुंभ यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, होल्डिंग एरिया, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और रुकने की जगह चिन्हित करने का कार्य प्राथमिकता पर है।

जिलाधिकारी और एसपी ने दी जानकारी
बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने जिले में चल रही तैयारियों का ब्यौरा दिया। डीएम ने बताया कि प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वहीं, एसपी ने पुलिस की तैयारियों और यातायात प्रबंधन की योजनाओं पर प्रकाश डाला।



कमिश्नर ने जताया संतोष, दिए निर्देश
कमिश्नर रौशन जैकब ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि तैयारियों की स्थिति संतोषजनक है, लेकिन अभी कई कार्य पूरे करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज से पहले होल्डिंग एरिया को दुरुस्त करना होगा और प्रेजेंटेशन सेंटर को पूरी तरह तैयार रखना होगा। इसके अलावा, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पूरी तैयारी में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रयागराज हाईवे पर लाइटिंग पर जोर
उन्होंने बताया कि प्रयागराज हाईवे पर प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कार्य जारी है। कुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर जिले में चल रही व्यवस्थाओं की यह समीक्षा यात्रियों की सुविधा और सफल आयोजन सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Also Read