Raebareli News : विधानसभा के फर्जी पास लगाने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, खत्म नेताओं की शेखी

UPT | कार्रवाही करते हुए ट्रेफिक इंस्पेक्टर अजय तोमर

Nov 27, 2024 15:55

योगी सरकार वीवीआइपी कल्चर को समाप्त करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। हालांकि, कुछ नेता अब भी फर्जी और एक्सपायरी डेट वाले विधानसभा पास अपनी गाड़ियों पर लगा रहे हैं।

Raebareli News : योगी सरकार वीवीआइपी कल्चर को समाप्त करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। हालांकि, कुछ नेता अब भी फर्जी और एक्सपायरी डेट वाले विधानसभा पास अपनी गाड़ियों पर लगा रहे हैं। रायबरेली पुलिस ने नवंबर माह में इन पर शिकंजा कसते हुए कई गाड़ियों पर कार्रवाई की है, जिनमें फर्जी विधायक और सांसद पास लगे हुए थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने दर्जनों ऐसे वाहन जब्त किए, जो नियमों का उल्लंघन कर शेखी बघार रहे थे। इस कार्रवाई ने वीवीआइपी कल्चर पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

काले रंग की गाड़ी का किया चलान
गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर तैनात यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर ने एक काले रंग की गाड़ी को गलत पार्किंग में खड़ा पाया। गाड़ी पर विधानसभा प्रवेश के लिए विधायक का पास भी लगा हुआ था। जब चेक किया गया, तो पता चला कि यह पास फर्जी था और स्कैन करके लगाया गया था। इस पर गाड़ी मालिक पर 2000 रुपये का फर्जी पास लगाने और 500 रुपये का गलत पार्किंग का चालान किया गया। यह महिंद्रा कंपनी की गाड़ी संख्या यूपी 32 पीजे 4266 थी, जो नसीराबाद नगर पंचायत के चेयरमैन मो अली फ़ाकिर की थी।



फर्जी पास के खिलाफ शिकायत
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि जनपद रायबरेली में विधानसभा के अवैध और एक्सपायर्ड पास का दुरुपयोग हो रहा था। कुछ लोग हूटर लगाकर सड़क पर चल रहे थे, जिनके पास इस अधिकार का नहीं था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 40 से 50 फर्जी पास उतारकर चालान किए हैं। हाल ही में एक जनप्रतिनिधि की गाड़ी पर भी फर्जी पास पाया गया, जिसके बाद 2500 रुपये का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी फर्जी पास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

Also Read