69000 शिक्षक भर्ती : सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, अभ्यर्थियों को न्याय की आस

UPT | Symbolic Photo

Nov 27, 2024 10:17

आरक्षित और अनारक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। हालांकि, यह सुनवाई पहले तीन बार पहले टल चुकी है। अभ्यर्थियों ने बैठक कर इस मामले में जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद जताई।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होने वाली है। अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से सुप्रीम कोर्ट में "याची लाभ" का प्रस्ताव लाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस भर्ती प्रक्रिया में न्याय पाने के लिए वह पिछले चार साल से संघर्ष कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट में तीन बार टल चुकी सुनवाई
आरक्षित और अनारक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। हालांकि, यह सुनवाई पहले तीन बार पहले टल चुकी है। अभ्यर्थियों ने बैठक कर इस मामले में जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद जताई। इस भर्ती प्रक्रिया में हजारों अभ्यर्थी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।



चार साल से न्याय की लड़ाई
पिछड़ा-दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप और प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने बताया कि वह 2020 से इस मामले में न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार चाहे तो इस विवाद का निस्तारण एक ही दिन में कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इसे कोर्ट-कचहरी में उलझाकर अभ्यर्थियों को अनावश्यक परेशान कर रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार यदि सुप्रीम कोर्ट में "याची लाभ" का प्रस्ताव लाती है, तो इस विवाद का शीघ्र समाधान हो सकता है।

ये भी पढ़ें : Lucknow News : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता रहेगी या जाएगी, 19 दिसंबर को आएगा फैसला, जानें पूरा मामला

आरक्षित और अनारक्षित वर्ग की तैयारी
आरक्षित वर्ग के लिए लड़ाई लड़ रहे अभ्यर्थी अमरेंद्र पटेल ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस सुनवाई के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहेंगे। वहीं, दूसरी तरफ अनारक्षित वर्ग के चयनित अभ्यर्थी भी अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में तैयारी कर रहे हैं। उनका मानना है कि इस सुनवाई में उनके पक्ष में निर्णय होगा।

Also Read