हम डॉक्टरों की भर्ती का निकालते हैं विज्ञापन : कोई अप्लाई ही नहीं करता, और क्या बोले एम्स के कार्यकारी डायरेक्टर, जानें

UPT | पत्रकार वार्ता करते डॉ. अरविंद राजवंशी।

Jan 06, 2025 20:03

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मुंशीगंज के मेडिकल कॉलेज भवन में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और मीडिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।

Raebareli News : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) मुंशीगंज के मेडिकल कॉलेज भवन में सोमवार शाम आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस मौके पर संस्थान के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने बीते 5 वर्षों में संस्थान की उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई। इसी के साथ यहां एम्स में आम जनता को हो रही परेशानियों को लेकर भी पत्रकारों ने संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया।



खामियों को दूर करने का आश्वासन दिया 
सवालों के जवाब में संस्थान के अधिकारियों द्वारा जवाब दिए गए और खामियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया गया। इस मौके पर मुख्यतः बेड की कमी व बेड ना मिलने से जुड़े सवाल पूछे गए। इसके बारे में संस्थान द्वारा बेड की संख्या बढ़ाने की ओर अग्रसर होने की बात कही गई। इस दौरान जेनेरिक दवा सेंटर पर दवा की कमी को लेकर भी सवाल पूछे गए। एम्स में लगाए गए सुरक्षा गार्ड्स द्वारा व्यवहार सुधारने की भी बात सामने रखी गई।

सुरक्षा गार्डों के व्यवहार को सुधारने के लिए दी जाती है ट्रेनिंग 
इस मौके पर एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविंद राजवंशी ने कहा कि लगातार सुरक्षा गार्डों के व्यवहार को सुधारने के लिए हमारी तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन यदि कोई गार्ड बार-बार आम लोगों से दुर्व्यवहार करता है तो उसे हटा भी दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि रेडियोलॉजिस्ट के लिए पिछले चार-पांच साल से हम प्रयास कर रहे हैं। हम लगातार विज्ञापन निकालते रहते हैं। हमारे यहां स्टाफ की कमी है, यहां पर डॉक्टरों की भी कमी है। हम भी यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द खाली सीट भरी जाए, लेकिन बहुत से डॉक्टर अप्लाई ही नहीं करते हैं। 

ये भी पढ़े : UP News : सीएम योगी ने शौर्य सम्मान कार्यक्रम में की शिरकत, बोले-शहीदों का बलिदान समाज के लिए प्रेरणादायक 

Also Read