Lucknow News : राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले पर आज सुनवाई, हाइकोर्ट में केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब

UPT | Rahul Gandhi

Nov 25, 2024 11:55

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय दिया था। पिछली सुनवाई के दौरान गृह मंत्रालय ने अदालत से अतिरिक्त समय की मांग की थी, जिसके बाद अदालत ने सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी।

Lucknow News : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय दिया था। पिछली सुनवाई के दौरान गृह मंत्रालय ने अदालत से अतिरिक्त समय की मांग की थी, जिसके बाद अदालत ने सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी। अब इस पर सुनवाई को लेकर सरकार के जवाब पर सभी की नजरें टिकी हैं।

क्या है मामला
कर्नाटक निवासी एस. विग्नेश शिशिर ने अदालत में एक याचिका दायर करते हुए राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर सवाल उठाए हैं। उनका दावा है कि उनके पास ब्रिटिश सरकार के ई-मेल और अन्य दस्तावेज हैं, जो राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता को साबित कर सकते हैं। उन्होंने मांग की है कि इस आधार पर राहुल गांधी का लोकसभा निर्वाचन रद्द किया जाए।



कोर्ट के निर्देश
पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट की बेंच, जिसमें जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला शामिल थे, ने गृह मंत्रालय को याचिका पर जानकारी और प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। अदालत ने यह भी कहा था कि फिलहाल यह स्पष्ट किया जाए कि याचिकाकर्ता द्वारा दी गई वारंटी गृह मंत्रालय तक पहुंची है या नहीं और इस पर क्या कदम उठाए गए हैं।

पृष्ठभूमि और याचिकाकर्ता का दावा
याचिकाकर्ता ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय में राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता के आधार पर उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की थी। इसके अलावा, उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की अपील की है। इस मामले में अदालत का फैसला और केंद्र सरकार का जवाब अहम हो सकता है। सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि हाईकोर्ट इस मामले को किस दिशा में आगे बढ़ाएगा।

Also Read