मातम में बदली खुशियां : हरदोई में बारातियों से भरी बस और बोलेरो में भिड़ंत, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, चार घायल

UPT | दुर्घटनाग्रस्त वाहन

Nov 25, 2024 11:01

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गौराई चौराहे के पास कानपुर में शादी समारोह से लौट रही बोलेरो और बारातियों से भरी बस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात हुए इस हादसे ने खुशी के मौके पर मातम का माहौल बना दिया।

Short Highlights
  • हरदोई से बारात लेकर जा रही बस और कानपुर से वापस आ रही बोलेरो में टक्कर 
  • बस बोलेरो की भीषण टक्कर में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत चार घायल 
  • घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती 
  • थाना मल्लावां क्षेत्र के गौरई चौराहे के पास घटी भीषण दुर्घटना
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बस और बोलेरो के बीच हुई भीषण टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह टक्कर कानपुर से बारात से लौट रही बोलेरो और हरदोई से बारात लेकर आ रही बस के बीच हुई। इस भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जिन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है, जबकि पुलिस ने पांच शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बारात से लौट रही बोलेरो और बारातियों की बस में टक्कर
हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के गौराई चौराहे के पास कानपुर से बारात में शामिल होकर लौट रही बोलेरो और हरदोई की तरफ से बारातियों से भरी बस में भीषण टक्कर हो गई। रात में हुए इस हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत हो गई। डॉक्टर ने चेकअप के दौरान तीनों को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरी तरफ चार अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर मल्लावां पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों शवों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई  शुरू कर दी है। घटना के बाद बारातियों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।


बस-बोलेरो टक्कर में पांच की मौत, चार घायल
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मल्लावां पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि कानपुर से लौट रही बोलेरो और हरदोई से बारातियों को लेकर आ रही तेज रफ्तार बस की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। 

Also Read