Special Train List : रेलवे ने जारी की 14 नई विशेष ट्रेनों की समय सारिणी, अयोध्या और वाराणसी के लिए भी चलेगी स्पेशल रेल

UPT | symbolic

Sep 12, 2024 17:18

आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 14 नई विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है। इनमें वाराणसी-चंडीगढ़, फिरोजपुर-पटना, आनंद विहार-अयोध्या और बठिंडा-वाराणसी जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

Lucknow News : आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 14 नई विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है। इनमें वाराणसी-चंडीगढ़, फिरोजपुर-पटना, आनंद विहार-अयोध्या और बठिंडा-वाराणसी जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। अब तक रेलवे बरेली होते हुए 38 विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर चुका है, जो देश के विभिन्न हिस्सों से त्योहारों के दौरान लोगों की यात्रा को सुगम बनाएगा।

वाराणसी-चंडीगढ़ सुपरफास्ट विशेष ट्रेन
वाराणसी-चंडीगढ़ सुपरफास्ट ट्रेन (04211) 26 अक्तूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को वाराणसी से शाम 4:50 बजे चलेगी, जो रात 12:40 बजे बरेली पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 7:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में चंडीगढ़-वाराणसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (04212) 17 अक्तूबर से 27 नवंबर तक हर रविवार सुबह 9:30 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी और शाम 4:22 बजे बरेली पहुंचेगी, जबकि रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

फिरोजपुर-पटना सुपरफास्ट विशेष ट्रेन
फिरोजपुर-पटना सुपरफास्ट ट्रेन (04678) 9 अक्तूबर से 13 नवंबर तक हर बुधवार को दोपहर 1:25 बजे फिरोजपुर से चलेगी और रात 2:25 बजे बरेली पहुंचेगी। इसके बाद यह अगले दिन शाम 5 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना-फिरोजपुर सुपरफास्ट ट्रेन (04677) 10 अक्तूबर से 14 नवंबर तक हर बृहस्पतिवार को शाम 6:45 बजे पटना से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:10 बजे बरेली पहुंचेगी और रात 10:40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।



दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन
दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन (04068) 25 अक्तूबर से 15 नवंबर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 7:30 बजे दिल्ली से चलेगी, जो रात 12:01 बजे बरेली पहुंचेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में दरभंगा-दिल्ली विशेष ट्रेन (04067) दरभंगा से सुबह 6 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:35 बजे बरेली आएगी, जिसके बाद शाम 4:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

आनंद विहार-जयनगर विशेष ट्रेन
आनंद विहार-जयनगर विशेष ट्रेन (04060) 25 अक्तूबर से 15 नवंबर तक सुबह 10:30 बजे आनंद विहार से चलेगी और दोपहर 3:15 बजे बरेली पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 3:15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में जयनगर-आनंद विहार विशेष ट्रेन (04059) 26 अक्तूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम 4 बजे जयनगर से चलेगी और अगले दिन दोपहर 2:40 बजे बरेली आएगी, फिर शाम 7:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

चंडीगढ़-गोरखपुर विशेष ट्रेन
चंडीगढ़-गोरखपुर विशेष ट्रेन (04518) 24 अक्तूबर से 15 नवंबर तक हर मंगलवार को रात 11:15 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 7:40 बजे बरेली पहुंचेगी और दोपहर 3:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष ट्रेन (04517) 25 अक्तूबर से 15 नवंबर तक हर शुक्रवार को गोरखपुर से रात 10:05 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7 बजे बरेली पहुंचेगी और दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन
आनंद विहार-अयोध्या विशेष ट्रेन (04096) 7 अक्तूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9 बजे आनंद विहार से चलेगी और दोपहर 1:40 बजे बरेली पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 10 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में अयोध्या-आनंद विहार विशेष ट्रेन (04095) 8 अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सुबह 9 बजे अयोध्या से चलेगी और शाम 5:45 बजे बरेली पहुंचेगी, फिर रात 10:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

बठिंडा-वाराणसी विशेष ट्रेन
बठिंडा-वाराणसी विशेष ट्रेन (04530) 25 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को रात 8:50 बजे बठिंडा से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:15 बजे बरेली पहुंचेगी और शाम 5:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में वाराणसी-बठिंडा विशेष ट्रेन (04529) प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को रात 8:40 बजे वाराणसी से चलेगी, जो सुबह 5:36 बजे बरेली पहुंचेगी और शाम 5 बजे बठिंडा पहुंचेगी।

Also Read