Lucknow News : यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने को अब 'रिंग रेल' प्रोजेक्ट, 4500 करोड़ से संवारे जाएंगे 10 छोटे स्टेशन

UPT | लखनऊ में रिंग रेल प्रोजेक्ट

Dec 17, 2024 09:45

लखनऊ-कानपुर के बीच ट्रेनों की सुगम आवाजाही के लिए उन्नाव तक फोरलेन ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही एक बाईपास लाइन भी बनाई जाएगी, जिससे मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों को कानपुर ले जाने की जरूरत न पड़े। यह लाइन उन्नाव के रास्ते दिल्ली रूट को जोड़ेगी।

Lucknow News : शहर के यातायात को सुगम और सुव्यवस्थित करने के लिए 'रिंग रेल' परियोजना का खाका तैयार किया गया है। 4500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस रिंग रेल से शहर के 10 छोटे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। इस परियोजना के तहत चारबाग और लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का दबाव कम होगा।

चारबाग और लखनऊ जंक्शन पर कम होगा ट्रैफिक लोड
वर्तमान में चारबाग और लखनऊ जंक्शन पर प्रतिदिन लगभग 240 से अधिक ट्रेनें और डेढ़ लाख यात्री आते-जाते हैं। इससे न केवल स्टेशनों पर भीड़ बढ़ती है बल्कि चारबाग क्षेत्र में जाम की समस्या भी गंभीर हो गई है। रिंग रेल बनने के बाद ट्रैफिक दबाव में 80 प्रतिशत तक कमी आने की उम्मीद है।

छह महीने में शुरू होगा काम
इस परियोजना के लिए जनवरी से सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा और छह महीने के भीतर काम शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से छोटे स्टेशनों पर शिफ्ट किया जाएगा ताकि यात्री सुविधाएं बाधित न हों। रिंग रेल परियोजना के तहत कई छोटे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा।



इन छोटे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर
  • उतरेटिया
  • मल्हौर
  • ट्रांसपोर्टनगर
  • मानकनगर
  • आलमनगर
  • ऐशबाग
  • सिटी स्टेशन
  • डालीगंज
  • बादशाहनगर
  • गोमतीनगर
इन स्टेशनों को लखनऊ शहर की परिधि में यातायात के मुख्य केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा।

उतरेटिया बाईपास से ट्रेनों की गति बढ़ेगी, कानपुर रूट पर फोरलेन ट्रैक का निर्माण
उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर के बीच ट्रैक का दोहरीकरण पहले ही पूरा हो चुका है। यहां ट्रेनों की गति 100 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाई जाएगी। चारबाग स्टेशन की 29 नॉन प्रीमियम ट्रेनों को उतरेटिया बाईपास के माध्यम से ट्रांसपोर्टनगर ले जाया जाएगा। लखनऊ-कानपुर के बीच ट्रेनों की सुगम आवाजाही के लिए उन्नाव तक फोरलेन ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही एक बाईपास लाइन भी बनाई जाएगी, जिससे मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों को कानपुर ले जाने की जरूरत न पड़े। यह लाइन उन्नाव के रास्ते दिल्ली रूट को जोड़ेगी।

स्टेशनों तक सुगम आवागमन की योजना, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
रिंग रेल परियोजना के तहत शामिल स्टेशनों तक यात्रियों की पहुंच सुगम बनाने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट की सेवाएं भी बढ़ाई जाएंगी। इसमें ऑटो, टैक्सी, सिटी बसों और मेट्रो को इन स्टेशनों तक कनेक्ट करने की योजना है। इसके लिए रेलवे विभाग, सिटी ट्रांसपोर्ट और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव के अनुसार, रिंग रेल परियोजना से लखनऊ के रेलवे ट्रैफिक को सुव्यवस्थित किया जाएगा। यह न केवल ट्रेनों का दबाव घटाएगा बल्कि यात्रियों को भी राहत प्रदान करेगा।
 

Also Read