Lucknow Crime : चारबाग रेलवे स्टेशन पर पांच साल के बच्चे की मुंह दबाकर हत्या, जीआरपी ने आरोपी को दबोचा

UPT | पांच साल के बच्चे की मुंह दबाकर हत्या।

Dec 17, 2024 13:02

राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात राजस्थान से आई एक महिला के पांच साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी गई।

Lucknow News : राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात राजस्थान से आई एक महिला के पांच साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी गई। आरोपी ने पहले बच्चे को गोद में खिलाया। मां को नींद आते ही बच्चे को अपने साथ लेकर गया और मुंह दबाकर उसे मार डाला। काफी समय तक बेटे का कुछ पता न चलने पर महिला ने जीआरपी से मदद मांगी। जीआरपी में सीसीटीवी फुटेज से तलाश शुरू की तो बच्चे का शव स्टेशन के यार्ड में पड़ा मिला। जीआरपी ने फुटेज के आधार पर आरोपी को दबोच लिया है। 

प्रतीक्षालय में बच्चे के साथ बैठी थी मां
राजस्थान के पीलीबंगा निवासी कंचन रविवार को अपने पांच वर्षीय बेटे विशाल के साथ लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन आई थी। रात करीब 10:30 बजे वह प्लेटफॉर्म के प्रतीक्षालय में बैठी हुई थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति महिला के पास आया और उसने बच्चे को गोद में लेकर खिलाना शुरू किया। वह महिला से घुल-मिल गया। इसी दौरान महिला सो गई। मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया।  



यार्ड के पास मिला बच्चे का शव
पीड़ित महिला की नींद खुली तो उसने देखा कि उसका बच्चा वहां नहीं था। काफी देर तक उसने आसपास ढूंढा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद महिला जीआरपी थाने पहुंची और वहां शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास बच्चे का शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीसीटवी फुटेज खंगालकर आरोपी को दबोचा 
जीआरपी एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से इब्राहिम नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जो लखीमपुर का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि जब बच्चा रोने लगा, तो उसे शांत करने के लिए उसने मुंह पर हाथ रखा। इसके बाद बच्चा अचानक बेहोश हो गया। जब बच्चे को होश नहीं आया तो उसे यार्ड में छोड़ दिया। आरोपी मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। 

Also Read