उत्तर प्रदेश के हरदोई में देर रात सड़क हादसे में भांजे की मौत हो गई और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए।टड़ियावां थाना क्षेत्र के उनौती गांव के पास ये हादसा हुआ है।थाना क्षेत्र के नेवादा खिरिया गांव के रहने वाले अभिषेक मिश्रा बाइक से अपने मामा के साथ जिला मुख्यालय हरदोई आ रहे थे रास्ते में सड़क किनारे खड़े रोलर से उनकी बाइक टकरा गई.....