लापरवाही ने ली जान : हरदोई में रोलर से टकराई बाइक, भांजे की मौत, मामा घायल, इलाज के लिए गुहार लगाता रहा परिवार

UPT | तफ्तीश करती पुलिस

Dec 17, 2024 12:50

उत्तर प्रदेश के हरदोई में देर रात सड़क हादसे में भांजे की मौत हो गई और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए।टड़ियावां थाना क्षेत्र के उनौती गांव के पास ये हादसा हुआ है।थाना क्षेत्र के नेवादा खिरिया गांव के रहने वाले अभिषेक मिश्रा बाइक से अपने मामा के साथ जिला मुख्यालय हरदोई आ रहे थे रास्ते में सड़क किनारे खड़े रोलर से उनकी बाइक टकरा गई.....

Short Highlights
  • टड़ियावां थाना क्षेत्र के उनौती गांव के पास  हुआ हादसा
  • इलाज में देरी के कारण परिजनों ने किया हंगामा
  • परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया लापरवाही का आरोप
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में देर रात सड़क हादसे में भांजे की मौत हो गई और उसका मामा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा टड़ियावां थाना क्षेत्र के उनौती गांव के पास हुआ। थाना क्षेत्र के नेवादा खिरिया गांव निवासी अभिषेक मिश्रा अपने मामा के साथ बाइक से जिला मुख्यालय हरदोई आ रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े रोलर से टकरा गई।

स्वास्थ्य केंद्र में गुहार लगाते रहे परिजन
दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां ले जाया गया। आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद स्टाफ ने लापरवाही बरती, करीब आधे घंटे तक परिजन घायलों का इलाज कराने और जल्द मेडिकल कॉलेज रेफर करने की गुहार लगाते रहे, एंबुलेंस चालक भी टालमटोल करता रहा।

इलाज में लापरवाही पर परिजनों ने किया हंगामा 
इलाज में लापरवाही को लेकर परिजनों ने हंगामा किया, फिर आधे घंटे बाद मरीज को लेकर एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज पहुंची जहां डॉक्टरों ने अभिषेक मिश्रा को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके मामा को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। 

अंधेरे में नहीं दिखाई दिया था रोड रोलर
बताया जा रहा है कि गांव में किसी ठेकेदार का सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। रोड रोलर सड़क के किनारे खड़ा था, अंधेरे में बाइक सवार उसे देख नहीं सका, जिसके कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Also Read