Lucknow News : जिला पंचायत अध्यक्ष के घोटाले की फाइल पहुंची कमिश्नरी, अधिकारियों में मची खलबली

UPT | जिला पंचायत अध्यक्ष के घोटाले की फाइल पहुंची कमिश्नरी

Dec 16, 2024 22:15

जिला पंचायत में हुए घोटाले की फाइल कमिश्नर कार्यालय में पहुंचते ही जांच शुरू हो गयी है। जांच में जांच के बाद जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों की भी गर्दन फंसेगी।

Luckow News : जिला पंचायत में हुए घोटाले की फाइल कमिश्नर कार्यालय में पहुंचते ही जांच शुरू हो गयी है। जांच के बाद जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों की भी गर्दन फंसेगी। क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत ने अकेले ही घोटाले नहीं किए थे। इसमें अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहे हैं। कमिश्नर के पास फाइल पहुंचने की जानकारी के बाद अब अधिकारियों में खलबली मच गयी है। 

आरती रावत के वित्तीय अधिकारी कर दिए गए सीज
शासन ने छह सितम्बर 2024 को जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए थे। जांच में आरती रावत दोषी पाई गई हैं। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत के खिलाफ जांच की थी। जांच में उनके भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई है। पुष्टि के बाद शासन ने छह दिसम्बर को आरती रावत के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों को निलंबित कर दिया था। उनकी जगह जिला पंचायत के संचालन के लिए तीन निर्वाचित सदस्यों की समिति भी गठित कर दी। 



घोटाले में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
समिति में निर्वाचित सदस्य अनीता, शशि पाल तथा पलक रावत शामिल हैं। अनीता वार्ड संख्या दो, शशि पाल एक तथा पलक रावत वार्ड संख्या 15 से सदस्य हैं। इसी के साथ शासन ने लखनऊ की कमिश्नर डॉ रोशन जैकब को जांच का आदेश दिया था। इसमें जो भी अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे हैं। उन सभी के खिलाफ भी जल्दी ही कार्रवाई होगी।

Also Read