Lucknow News : आरपीएफ ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर पकड़ी 16 किलो अफीम, तस्कर गिरफ्तार

UPT | चारबाग रेलवे स्टेशन।

Jan 07, 2025 15:21

चारबाग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 16 किलो अफीम बरामद की है। इस मामले में एक तस्कर संदीप राय को गिरफ्तार किया गया है।

Lucknow News : चारबाग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 16 किलो अफीम बरामद की है। इस मामले में एक तस्कर संदीप राय को गिरफ्तार किया गया है, जो अफीम को गंगा सतलज एक्सप्रेस के जरिए अंबाला ले जा रहा था। पकड़ी गई अफीम की अनुमानित बाजार कीमत चार लाख रुपए से अधिक है।

पकड़ी गई अफीम की खेप 
संदीप राय बिहार के सारण जिले का निवासी है और गंगा सतलज एक्सप्रेस की एसी कोच H1 में सफर कर रहा था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों के चलते आरपीएफ ने चेकिंग की, और उसके पास से एक नीले रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया, जिसमें 4 प्लास्टिक पैकेट थे, जिनमें अफीम पैक की गई थी।



गंगा सतलज एक्सप्रेस में थी तस्करी की योजना
पुलिस के अनुसार संदीप पटना से ट्रेन में चढ़ा था और उसकी योजना थी कि अंबाला कैंट पहुंचने से पहले ही वह अफीम का बैग एक लोकल सप्लायर को दे देगा। लेकिन उसकी यह चाल नाकाम हो गई और उसे आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

लखनऊ में तस्करी के बड़े मामले
कुछ महीने पहले चारबाग रेलवे स्टेशन पर एसटीएफ ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 30 लाख की अफीम मिली थी। इसके अलावा, दो महीने पहले लखनऊ के गोसाईंगंज में भी अफीम की बड़ी खेप पकड़ी गई थी, जब तस्कर लकड़ियों के बीच अफीम छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है और अन्य तस्करों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Also Read