Lucknow News : साहित्यकार के घर में लगी आग, घरेलू सामान जलकर राख, टला बड़ा हादसा

UPT | इंदिरा नगर के सी-855 स्थित मकान में लगी आग।

Jan 08, 2025 15:45

इंदिरानगर सी सेक्टर निवासी साहित्यकार वीरेंद्र यादव के घर में बुधवार दोपहर आग लग गई। घटना के वक्त वह अपनी पत्नी कुसुम के साथ लॉन में बैठे थे। अचानक स्टोर रूम से धुआं निकलता देख उन्होंने पुलिस और दमकल को सूचना दी।

Lucknow News : राजधानी के इंदिरानगर सी सेक्टर निवासी साहित्यकार वीरेंद्र यादव के घर में बुधवार दोपहर आग लग गई। घटना के वक्त वह अपनी पत्नी कुसुम के साथ लॉन में बैठे थे। अचानक स्टोर रूम से धुआं निकलता देख उन्होंने पुलिस और दमकल को सूचना दी। दमकल की एक गाड़ी ने 15 मिनट में आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा टल गया।

बेडरूम से उठने लगी आग की लपटें
वीरेंद्र यादव ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर थे। तभी स्टोर रूम से धुआं निकलता देखा और इससे पहले कि कुछ समझ पाते, बेडरूम से आग की लपटें उठने लगीं। उन्होंने जैसे ही अंदर जाकर आग देखी, सारा सामान जल रहा था और आग की लपटों से उनके बाल भी झुलस गए। उन्होंने कहा कि अगर वह दोनों लॉन में न होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।



कर्मियों ने कुछ सामान बचा लिया
पत्नी कुसुम ने बताया कि आग से स्टोर रूम के साथ बेडरूम का भी सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों के आने से कुछ सामान बचा लिया गया। घटना के दौरान आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए थे। इंदिरानगर फायर स्टेशन से आई एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया और समय रहते आग बुझने से बड़ा नुकसान होने से बच गया।

घटना में कोई जनहानि नहीं हुई
एफएसओ ने बताया की आज दोपहर 12 बजे के करीब इंदिरा नगर के सी-855 स्थित मकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर फायर स्टेशन इंदिरा नगर से तुरंत दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं। घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि आग मकान के बेडरूम और उसके पास स्थित स्टोर रूम में लगी थी। दमकल कर्मियों ने तत्परता से पंपिंग और होजरील के माध्यम से आग पर काबू पाया और उसे शांत किया। आग के कारण मकान में रखे कपड़े, अटैची, टीवी और अन्य घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, फिलहाल कारणों की जांच की जा रही है।

Also Read