देशभर में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे लेकर अपनी सतर्कता को और बढ़ा दिया है। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है। प्रयागराज, नोएडा, आगरा जैसे शहरों में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से वायरस से बचाव के उपायों को अपनाने की अपील की है।