Lucknow News : सपा प्रतिनिधिमंडल संभल रवाना, मृतकों के परिजनों को देगा 5-5 लाख का चेक, हिंसा की करेगा जांच

UPT | सपा प्रतिनिधिमंडल संभल रवाना।

Dec 30, 2024 14:50

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को संभल के लिए रवाना हो गया। सपा प्रतिनिधि संभल हिंसा में मृतकों के पीड़ित परिजनों को 5-5 लाख रुपये का चेक देगा।

Lucknow News : समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को संभल के लिए रवाना हो गया। प्रतिनिधिसंभल संभल हिंसा में मृतकों के पीड़ित परिजनों को 5-5 लाख रुपये का चेक देगा। यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय फ्लाइट से लखनऊ से दिल्ली रवाना हुए। यहां से वह सड़क मार्ग से संभल जाएंगे।

जिलाधिकारी से हुई बात
अमौसी एयरपोर्ट पर माता प्रसाद पांडेय ने मीडिया से बातचीच में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। हम आज उन चेकों को सौंपने संभल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संभल जाने को लेकर जिलाधिकारी से बात हो गई है।

प्रतिनिधिमंडल करेगा संभल हिंसा की जांच
समाजवादी के विधायक के रविदास मेहरोत्रा ​​ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संभल में पुलिस गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी। सपा का प्रतिनिधिमंडल आज चेक लेकर संभल जा रहा है और उन्हें परिवारों को सौंपेगा। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि घायलों को उचित उपचार मिले। इसके अलावा संभल हिंसा की जांच कर रिपोर्ट तैयारी की जाएगी।




प्रतिनिधिमंडल में ये हैं शामिल
प्रतिनिधिमंडल में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, कैराना सांसद इकरा हसन, संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क, मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक, मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा और आंवला सांसद नीरज मौर्य शामिल रहेंगे। इसके अलावा सपा विधायक इकबाल महमूद, पिंकी यादव और कमाल अख्तर भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। जानकारी के अनुसार, दोपहर दो बजे प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलेगा।

Also Read