Sitapur News : अवैध खनन रोकने पहुंची जिला खनन अधिकारी से छेड़छाड़, पुलिस ने केस दर्ज किया

UPT | symbolic

Nov 13, 2024 23:55

उत्तर प्रदेश के रामकोट थाना क्षेत्र के धनईखेड़ा गांव में अवैध खनन को रोकने पहुंची जिला खनन अधिकारी के साथ 6 नवंबर को छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

Sitapur News : उत्तर प्रदेश के रामकोट थाना क्षेत्र के धनईखेड़ा गांव में अवैध खनन को रोकने पहुंची जिला खनन अधिकारी के साथ 6 नवंबर को छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपियों ने न केवल खनन अधिकारी के साथ अभद्रता की, बल्कि उनके मोबाइल को तोड़ने और उन्हें धक्का देकर गिराने जैसी घटनाओं को अंजाम भी दिया। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार रात दो आरोपियों और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

अवैध खनन रोकने पहुंची जिला खनन अधिकारी से छेड़छाड़
जिला खनन अधिकारी की तहरीर के अनुसार, 6 नवंबर की रात एक बजे उन्हें धनईखेड़ा गांव में अवैध खनन की सूचना मिली। वह अपने दो हमराही होमगार्ड राधेलाल और महेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंची, जहां एक जेसीबी, डंफर और बिना नंबर प्लेट का ट्रैक्टर खनन करते हुए पाया गया। आरोप है कि जेसीबी चालक ने खनन के लिए दूसरी गाटा संख्या के कागज दिखाए और उसी दौरान अरजीत शुक्ला को फोन करके बुलाया। अरजीत शुक्ला अपने साथ दिवाकर प्रसाद और अन्य लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा।



खनन अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी
जब खनन अधिकारी ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया और मोबाइल से बात करने लगीं, तो आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया और तोड़ दिया। इसके बाद उन पर हमलावर हो गए और महिला अधिकारी को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गईं। इसके बाद आरोपियों ने छेड़छाड़ की और उनके हमराही का मोबाइल भी छीनकर फेंक दिया। आरोपियों ने न केवल खनन अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी, बल्कि सरकारी कार्य में भी बाधा डाली।

पुलिस ने केस दर्ज किया
इस घटना के बाद खनन अधिकारी ने जिलाधिकारी को सूचित किया, जिसके बाद डीएम के हस्तक्षेप पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस प्रभारी बलवंत शाही ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में आरोपित अरजीत शुक्ला का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। बताया गया कि उसके दादा रामकुमार शुक्ला पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और एससी एसटी एक्ट जैसे मामले शामिल हैं। 

Also Read