Lucknow News : तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आई महिला शिक्षक, हालत गंभीर, हिरासत में आरोपी चालक

UPT | तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आई महिला शिक्षक

Dec 25, 2024 20:54

राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डीसीएम ने एक स्कूटी सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Lucknow News : राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डीसीएम ने एक स्कूटी सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षिका को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घर लौटते वक्त हुआ हादसा
गोसाईगंज शिक्षक कॉलोनी की निवासी सौम्या द्विवेदी (26), जो केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका हैं, बुधवार दोपहर घर लौट रही थीं। इस दौरान सुल्तानपुर रोड पर अमरोहा कट के पास डीसीएम वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका को गंभीर चोटे लगी हैं। अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।



आरोपी चालक को हिरासत में लिया
गोसाईगंज थाना प्रभारी बृजेश त्रिपाठी ने जानकारी दी कि डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की शिकायत दर्ज कर ली गई है, और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं। 

Also Read