UP News : नए साल पर 95 IAS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा-आदेश जारी, 70 से अधिक IPS अफसर भी होंगे प्रोन्नत

UPT | IAS Promotion

Dec 25, 2024 20:45

प्रदेश में 95 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है। योगी सरकार ने जहां इन अधिकारियों को क्रिसमस का तोहफा दिया है, वहीं अब नए साल में आईपीएस अधिकारियों को भी प्रमोशन मिलने जा रहा है। इनमें 70 से अधिक आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।

Lucknow News : प्रदेश सरकार ने 95 आईएएस अफसरों को प्रमोशन देने का निर्णय किया है। क्रिसमस का दिन इन अधिकारियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। नए साल 2025 का आगमन इनके लिए शुभ होगा और इन्हें पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने बुधवार को इन आईएएस अफसरों की प्रोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। ये अधिकारी कई बैच के हैं। इनमें 2009 बैच के आईएएस अफसरों ने विशेष सचिव से सचिव और 2000 बैच के आईएएस अधिकारियों ने सचिव से प्रमुख सचिव के रूप में प्रमोशन हासिल किया है। इसके बाद अब प्रदेश में जल्द ही बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला देखने को मिलेगा। मंडलों के कमिश्नर से लेकर जिलाधिकारियों के पद पर फेरबदल देखने को मिलेगा।

2000 बैच ये अफसर प्रमुख सचिव पद पर प्रोन्नत
वर्ष 2000 बैच के आईएएस अफसर सौरभ बाबू, मनीष चौहान, रंजन कुमार, अनुराग यादव व रणवीर प्रसाद को सुपर टाइम वेतन मान (रुपये 182,200- रुपये 2,24,100) में प्रमोशन दिया गया है। इसी बैच के अमित गुप्ता इस वेतमान में इस शर्त के साथ प्रोन्नत किया गया है कि वह अगले दो साल में वह अनिवार्य मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम अवश्य पूरा करेंगे। वहीं वर्ष 2000 बैच के ही दीपक अग्रवाल को भी इसी शर्त के साथ प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है।



सचिव पर प्रमोशन हासिल करने वाले अधिकारी
वर्ष 2009 बैच के 18 आईएएस अफसरों में सुपर टाइम वेतनमान (1,44,200 रुपये -2,18,200 रुपये) में प्रमोशन दिया गया है। इन सभी को सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। इनमें ब्रजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्र, रमाकांत पांडेय, आनंद कुमार सिंह, राजेश कुमार, मार्कण्डेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. हीरा लाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय व नरेंद्र प्रसाद पांडेय शामिल हैं।

2009 बैच के 18 अन्य अधिकारियों को सुपरटाइम वेतनमान में प्रोन्नति
इसके अलावा वर्ष 2009 बैच के ही 18 अन्य अधिकारियों को सुपरटाइम वेतनमान में प्रोन्नति प्रदान की है। इन अधिकारियों को 1,44,200-2,18,200 (सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल-14) के अंतर्गत पदोन्नति प्रदान की गई है। आदेश के अनुसार, यह लाभ 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। शासन से जारी आदेश में कहा गया है कि यह प्रोन्नति एलटीसी ग्रोमिंग शर्त के साथ दी गई है। सभी अधिकारियों को दो वर्षों के अनिवार्य मिड-कैरियर प्रशिक्षण प्रोग्राम (फेज-4) को पूर्ण करना होगा। इसके तहत पदोन्नत अधिकारियों को प्रशासनिक क्षमता को और सशक्त बनाने का मौका मिलेगा। इनमें सूर्य पाल गंगवार, डॉ रुपेश कुमार, अनुज झा, माला श्रीवास्तव, नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरन आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिन्दु, . राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, संगीता सिंह, व इंद्र विक्रम सिंह शामिल हैं। इसी बैच की शुभ्रा सक्सेना, व अदिति सिंह को इसी वेतनमान में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।

2010 बैच के इन अफसरों को प्रमोशन
वर्ष 2010 के भवानी सिंह खंगारौत को सलेक्शन ग्रेड (रुपये 123100- रुपये 215900) में प्रमोशन दिया गया है। इन्हें अगले साल 2025 में अनिवार्य मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना होगा। वर्ष 2011 बैच के संजय कुमार यादव को सलेक्शन ग्रेड (रुपये 123100- रुपये 215900) में प्रमोशन दिया गया है। इन्हें भी अगले साल 2025 में अनिवार्य मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना होगा।

2012 बैच के 47 अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड
वर्ष 2012 बैच के 22 आईएएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड (रुपये 123100- रुपये 215900) में प्रमोशन दिया गया है। इनमें अमित कुमार बंसल, ए. दिनेश कुमार, शिव प्रसाद, रेणु तिवारी, शेष मणि पांडेय, राकेश कुमार, शेष नाथ, नीरज शुक्ला, राजेश कुमार राय, श्री हरिप्रताप शाही, अरुण प्रकाश राम सिंहासन प्रेम, चंद्रशेखर, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, दिनेश चंद्र, अरविंद कुमार चौरसिया, मनोज कुमार द्वितीय, डॉ. चंद्र भूषण , ब्रज राज सिंह यादव, सुरेंद्र पताप सिंह, महेंद्र वर्मा और राहुल सिंह शामिल हैं।

2012 बैच के इन 23 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन
इसके अलावा 2012 बैच के ही अन्य 23 आईएएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड (रुपये 123100- रुपये 215900) में प्रमोशन दिया गया है। इनमें रवीश गुप्ता, नेहा प्रकाश, डॉ. उज्जवल कुमार, अंकित कुमार अग्रवाल, शर्मा प्रशांत, प्रवीण कुमार लक्षकार, जसजीत कौर, सी इंदुमति, अरुण कुमार, चंद्र विजय सिंह, संजीव सिंह, अभिषेक सिंह, टीके शिबु, संजय कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार प्रथम, राधे श्याम, उमेश मिश्रा, उमेश प्रताप सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, मंगला प्रसाद सिंह, राजेश कुमार पांडेय, प्रवीण मिश्र शामिल हैं। इन सभी को अगले साल 2025 में अनिवार्य मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना होगा। इसी बैच की यशु रूस्तगी व विभा चहल को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान में प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है।

नए साल में 70 से अधिक आईपीएस अधिकारियों को मिलेगी पदोन्नति
इसके साथ ही नए साल 2025 में 70 से अधिक आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी जाएगी। प्रदेश में 31 दिसंबर को डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत के सेवानिवृत्त होने के बाद एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा को डीजी पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इसके साथ ही तीन आईजी रैंक के अधिकारियों को एडीजी, 10 डीआईजी रैंक के अधिकारियों को आईजी, और 25 एसएसपी रैंक के अधिकारियों को डीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा।

एएसपी रैंक के अधिकारियों को भी प्रमोशन
न केवल वरिष्ठ अधिकारी, बल्कि 20 एएसपी रैंक के अधिकारियों को एसपी के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, एसपी रैंक के लगभग 18 अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। इन पदोन्नतियों के बाद जिलों में पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति और स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे कई वरिष्ठ अधिकारी
इस महीने के अंत में उत्तर प्रदेश पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी अपनी सेवाओं से मुक्त होंगे। इनमें डीआईजी रैंक के अधिकारी बाबू राम और अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रमुख हैं। इनके अलावा, 10 पीपीएस अधिकारी, जिनमें डॉ. मनोज कुमार, राजवीर सिंह, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, और हरि नारायण मिश्रा शामिल हैं, 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे।

पदोन्नति के बाद जिलों में स्थानांतरण और बदलाव
25 एसपी रैंक के अधिकारियों के डीआईजी बनने के बाद जिलों में पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण और जिम्मेदारियों में बदलाव होगा। इन तबादलों से जिले स्तर पर पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इसके साथ ही पीपीएस से आईपीएस बनने वाले अधिकारियों को भी जिलों की कमान सौंपने की योजना है।

Also Read