Lucknow News : चोरी की बाइक बेचने निकला युवक चेकिंग के दौरान गिरफ्तार

UPT | चोरी की बाइक बेचने निकला युवक चेकिंग के दौरान गिरफ्तार।

Dec 25, 2024 21:43

पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक बेचने की फिराक में था। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Lucknow News : पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक बेचने की फिराक में था। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
  
चेकिंग के दौरान गिरफ्तार
सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया की एसआई विपिन कुमार और उनकी टीम मलाक अंडरपास पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक के साथ निर्माणाधीन सर्विस लेन की ओर बढ़ रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने भागने का प्रयास किया।



पहचान छिपाने के लिए हटाई नम्बर प्लेट  
पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। जब उससे बाइक के कागज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने दो दिन पहले हुसैनगंज क्षेत्र से बाइक चोरी की थी और पहचान छिपाने के लिए उसने बाइक की नम्बर प्लेट हटा दी थी।

बेचने की फिराक में था आरोपी
आरोपी ने बताया कि वह चोरी की बाइक को बेचने के लिए अहिमामऊ की ओर जा रहा था। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मनीष रावत पुत्र रामलखन रावत, निवासी गुरुबक्सखेड़ा, थाना बछरावां, रायबरेली के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Also Read