UP ‌By-Election : आखिर किसके सिर सजेगा ताज, नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

UPT | यूपी विधानसभा उपचुनाव।

Nov 23, 2024 06:00

बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

UP ‌By-Election : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में अब गिनती और रिजल्ट की बारी है। आज यानि शनिवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सुबह करीब नौ बजे से रुझाने आने शुरू हो जाएंगे। माना जा रहा है कि दोपहर एक बजे से नए विधायकों के नामों का ऐलान भी होने लगेगा। उपचुनाव हालांकि अक्सर सत्ताधारी दल के पक्ष में जाते रहे हैं लेकिन लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली हार के बाद उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है।

कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। सट्टेबाज भी हार-जीत को लेकर सक्रिय हो गए हैं। कम वोटिंग होने के कारण उन्हें हार-जीत पर दाव लगाने में मुश्किल हो रही है। कई जगहों पर हुई वोटिंग चौंकाने वाली रही। मुस्लिम बहुल इलाके में जमकर वोटिंग हुई। गाजियाबाद के बाद अलीगढ़ की खैर सीट पर वोटिंग कम हुई। 

20 नवंबर को हुए थे मतदान
बता दें कि बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सबसे ज्यादा उम्मीदवार (14) गाजियाबाद से और सबसे कम (पांच-पांच) खैर और सीसामऊ से चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर (अजा), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी एवं मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन की शनिवार को सुबह 8 बजे से होगी। यह मतगणना उपचुनाव वाली सीटों के जिला मुख्यालयों मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर एवं मिर्जापुर में होगी। इन नौ सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है। प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर होगी, जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा। द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी, जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगी। तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हाल के लिए होगी जो सीएपीएफ की निगरानी में होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मीडिया कर्मी एवं आमजन results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रुझान एवं परिणाम जान सकते हैं। सर्वप्रथम प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग एजेंट के बैठने की व्यवस्था रहेगी। सबसे आगे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दल, उसके बाद रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त दल तथा उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के एजेंट बैठेंगे। सम्पूर्ण राउंड की शीट की एक प्रति राउंड की घोषणा के बाद आरओ टेबल के एजेंट को भी दी जाएगी। यदि किसी बूथ से संबंधित सीयू की डिस्प्ले न दिखने से सीयू से परिणाम नहीं निकलता है तो ऐसे में सभी ईवीएम की मतगणना के बाद उक्त बूथ के वीवीपैट स्लिप की गणना की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांच मतदेय स्थल ड्रा के आधार पर निकाले जाएंगे और उन सभी पांच मतदेय स्थल के वीवीपैट स्लिप की गणना की जाएगी।

कब वोटिंग ने बढ़ा दी है टेंशन
यूपी उपचुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है। इसमें गाजियाबाद सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई। छुट्टी के बावजूद लोग घरों से बाहर नहीं निकले और उन्होंने वोटिंग में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। यूपी के सभी नौ सीटों में यहां सबसे कम 33.3 प्रतिशत वोटिंग हुई। 2022 के चुनाव में इस सीट पर 51.78 फ़ीसद वोटिंग हुई थी और 2017 में 53.27 फ़ीसद वोटिंग प्रतिशत रहा था।  गाजियाबाद में 507 बूथों पर मतदान हुआ और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होनी है। ये सीट पहले बीजेपी के पास थी। इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है। पिछली तीन बार से लगातार यहां भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है। 2022 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के अतुल गर्ग जीते थे। लेकिन 2024 में अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गई। जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है।
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/PkOJ186FSDM?si=5HAdd79emmWXV5fv" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>
गाजियाबाद में 14 प्रत्याशी मैदान में
विधानसभा चुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें बीजेपी की ओर से संजीव शर्मा, सपा कांग्रेस गठबंधन से सिंहराज जाटव, बसपा से परमानंद गर्ग और आज समाज पार्टी से सतपाल चौधरी प्रमुख रूप से चुनाव लड़ रहे थे। गाजियाबाद के बाद फूलपुर में कम मतदान फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में बुधवार को 43.45 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक अच्छी वोटिंग हुई.इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार दीपक पटेल का मुकाबला समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी और बहुजन समाज पार्टी के जितेंद्र कुमार सिंह से था। हालांकि बीजेपी 2022 विधानसभा चुनाव की तरह ही 2024 उपचुनाव में भी जीत बरकरार रखना चाहेगी।

अलीगढ़ में कम मतदान
उत्तर प्रदेश के खैर विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव में महज 46.36 प्रतिशत मतदान हुआ। यह प्रतिशत 2022 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 14.54 प्रतिशत कम रहा। इस चुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे। आधे से अधिक मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग ही नहीं किया। अधिकतर बूथों पर पूरे-पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा।

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर बंपर वोटिंग
गाजियाबाद से इतर मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर लोगों ने दिख खोलकर वोट किया। यहां सबसे अधिक 57.32 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा यूपी की अन्य सीटों की बात करें तो चुनाव आयोग द्वारा बुधवार शाम तक जारी किए आंकड़ों के मुताबिक सीसामऊ सीट पर 49.03% फीसद, मझावां में 50.41 फीसद, मीरापुर में 57.02 फीसद, खैर में 46.35 फीसद, फूलपुर में 43.43 फीसद, करहल में 53.92 फीसद और कटेहरी सीट पर 56.69 प्रतिशत मतदान हुआ। 

Also Read