एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 90 उम्मीदवारों में से 29 (32 प्रतिशत) ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 27 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। रिपोर्ट में दलवार विवरण के अनुसार, सपा के 9 में से 4 उम्मीदवारों, बसपा के 9 में से 2, आजाद समाज पार्टी के 8 में से 4 और भाजपा के 8 में से 6 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।