UP By-Election 2024 : शिवपाल अंबेडकरनगर और अवधेश प्रसाद फैजाबाद की संभालेंगे कमान, सपा ने सात चुनाव प्रभारी​ किए नियुक्त

UPT | सपा ने छह चुनावी प्रभारी​ किए नियुक्त।

Aug 13, 2024 08:28

समाजवादी पार्टी ने सोमवार को उपचुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। पार्टी  ने छह विधानसभा सीटों के लिए अपने सात वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाकर उनको पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी सौंप दी है।

Short Highlights
  • वीरेन्द्र सिंह को मझवां की कमान
  • चन्द्रदेव यादव करहल के प्रभारी
Lucknow News : समाजवादी पार्टी सपा (सपा) ने दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कमर कस ली है। अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव की तर्ज पर विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा को करारी शिकस्त मिलने का दावा किया है। इसके बाद पार्टी उपचुनाव वाली सभी सीटों पर फोकस कर रही है। इसके लिए जातीय समीकरण के साथ प्रत्याशियों को लेकर गहन मंथन किया जा रहा है। इस बीच उपचुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। पार्टी  ने छह विधानसभा सीटों के लिए अपने सात वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाकर उनको पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी सौंप दी है।

शिवपाल यादव कटेहरी के प्रभारी
समाजवादी पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव कटेहरी (अम्बेडकरनगर) के चुनाव प्रभारी होंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कटेहरी विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए अमित वर्मा उर्फ जितेंद्र को प्रभारी बनाया है। वहीं, सपा सांसद अवधेश प्रसाद को मिल्कीपुर (फैजाबाद) का जिम्मा सौंपा गया है। अवधेश प्रसाद के फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने की वजह से ये सीट खाली हुई है। इस सीट पर उनके बेटे को टिकट मिलने की चर्चा है। हालांकि अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। वहीं, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को भी मिल्कीपुर (फैजाबाद) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इंद्रजीत सरोज को फूलपुर का जिम्मा
इसी तरह सपा के राष्ट्रीय महासचिव व मंझनपुर के विधायक इंद्रजीत सरोज को फूलपुर (प्रयागराज), चंदौली के सपा सांसद वीरेन्द्र सिंह को मझवां (मीरजापुर), पूर्व मंत्री चन्द्रदेव यादव को करहल (मैनपुरी) की कमान सौंपी गई है। जबकि सपा विधायक राजेन्द्र कुमार को सीसामऊ (कानपुर नगर) की जिम्मेदारी दी गई है।

जातीय समीकरण देखते हुए दी गई जिम्मेदारी
सपा ने इन सभी सीटों पर जातीय समीकरण देखते हुए इन नेताओं को जिम्मा सौंपा है। ये सभी नेता इन सीटों पर विभिन्न समीकरण को अपने पक्ष में करने का काम करेंगे। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया है। लेकिन, इससे पहले सपा अपनी तैयारियों में जुट गई है। इससे पहले भाजपा की ओर से भी मंत्रियों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। भाजपा ने 10 सीटों पर 30 मंत्रियों की फौज उतार दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव की कमान अपने हाथों में ली है। वहीं संगठन के स्तर पर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

भाजपा ने इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
भाजपा में उपचुनाव को लेकर मीरापुर में अनिल कुमार, सोमेंद्र तोमर और केपी मलिक, कुंदरकी में धर्मपाल सिंह, जेपीएस राठौर, जसवंत सिंह और गुलाब देवी, गाजियाबाद में सुनील शर्मा, बृजेश सिंह और कपिलदेव अग्रवाल, खैर (अनुसूचित जाति) में लक्ष्मीनारायण चौधरी और संदीप सिंह मिल्कीपुर (अनुसूचित जाति) में सूर्यप्रताप शाही, मयंकेश्वर सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा कटेहरी में स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद  और दयाशंकर सिंह, मझवा में अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल और रामकेश निषाद करहल में जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंह, सीसामऊ में सुरेश खन्ना और नितिन अग्रवाल, फूलपुर में राकेश सचान और दयाशंकर सिंह को लगाया गया है। ये सभी मंत्री उपचुनाव वाले क्षेत्रों में दौरा कर चुके हैं। इसके बाद इन्होंने अपना फीडबैक दिया है।

Also Read