UP Police Constable Exam-2024 : लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू, डीजीपी प्रशांत कुमार ने लिया एग्जाम सेंटर का जायजा

UPT | यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर एग्जाम सेंटर जाते अभ्यर्थी

Aug 24, 2024 00:36

डीजीपी प्रशांत कुमार ने गोमतीनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जाकर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हम लोग सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। हमारी सभी एजेंसी पूरी तरह से परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए लगी हुई हैं।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई है। राजधानी में रात से ही अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया और सुबह ई-केवाईसी और बॉयोमैट्रिक सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर जाने की अनुमति मिली। सभी परीक्षा केंद्रों के गेट 9:30 बजे बंद कर दिए गए। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। सुबह दस बजे से पहली पाली की परीक्षा शुरू हो गई। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारी सुबह से ही पूरी परीक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट 81 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गए हैं। स्टैटिक मजिस्ट्रेट कक्ष निरीक्षक पर नजर बनाए हुए हैं। 

दो मिनट देर से पहुंची अभ्यर्थी को नहीं मिला प्रवेश
परीक्षा को लेकर नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। परीक्षा केंद्र पर दो मिनट देर से पहुंची सीतापुर की एक अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। वह बीमार बच्ची को लेकर पहुंची थी। परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने उसे वापस लौटा दिया। दिशा निर्देशों के मुताबिक 9:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में दाखिल होने की अनुमति का पूरी तरह से पालन कराया गया।   

कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए गए प्रश्न पत्र
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के मुताबिक प्रश्न पत्रों को पुख्ता सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। डीजीपी प्रशांत कुमार परीक्षा को लेकर मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसके लिए स्थापित किया गए कंट्रोल रूम पर अफसर अलर्ट हैं। बताया जा रहा है कि डीजीपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर निरीक्षण करेंगे। उनकेे साथ आलाधिकारी भी रहेंगे। इसकेे लिए प्रशासनिक अमला भी हर स्तर पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए चौकन्ना है। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। 

डीजीपी बोले- सोशल मीडिया पर पैनी नजर, एजेंसी पूरी तरह कर रही निगरानी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने गोमतीनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जाकर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हम लोग सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। हमारी सभी एजेंसी पूरी तरह से परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए लगी हुई हैं। सिविल फोर्स के सभी लोग इस काम में लगे हैं, जिससे परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जा सके। 

परीक्षा केंद्रों के बाहर सादी वर्दी में एसटीएफ के जवान तैनात
कई अभ्यर्थियों के आधार कार्ड की जानकारी उनके दस्तावेजों से मेल नहीं होने पर उन्हें करीब ढाई घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर बुलाया गया। इसके बाद ई-केवाईसी कराने के बाद ही उन्हें परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दी गई। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक मॉनीटरिंग कर रहे हैं। सभी केंद्रों में एक सुरक्षा अधिकारी भी तैनात किया गया है। परीक्षा केंद्रों के बाहर सादी वर्दी में एसटीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।

यूपी में 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन
यूपी में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा में 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को आयोजित की जा रही है। इसके लिए 48,17,441 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लिखित भर्ती परीक्षा शुक्रवार से 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा का समय 3 बजे से 5 बजे तक है। दो घंटे की परीक्षा में पांच मिनट अतिरिक्त मिलेंगे। परीक्षा केंद्रों पर दीवार घड़ी भी लगाई गई है। 

सांसद चंद्रशेखर ने अभ्यर्थियों और सरकार को दी शुभकामनाएं
नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पेपर लीक होने के कारण फरवरी में आयोजित परीक्षा के निरस्त किये जाने के बाद, आज से शुरु हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस(सिपाही)भर्ती की पुनर्परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए मंगलकामनाएं और साथ ही परीक्षा के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के लिए भी मंगलकामनाएं।

Also Read