UP Police Constable Exam-2024 : पेपर देख खिले अभ्यर्थियों के चेहरे, बोले- पिछली बार की तुलना में आसान रहा प्रश्न पत्र

UPT | परीक्षा देकर केन्द्र से बाहर निकले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश टाइम्स से बातचीत करते।

Aug 23, 2024 23:42

यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शुक्रवार को प्रदेश के अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित पहली पाली की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच समाप्‍त समाप्त हो गई। लखनऊ में 81 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई।

Lucknow News : यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शुक्रवार को प्रदेश के अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित पहली पाली की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच समाप्‍त हो गई। लखनऊ में 81 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए 39062 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 10947 परीक्षार्थियों परीक्षा नहीं दी। 81 केंद्रों पर पहली पाली में 28115 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।

हिन्दी के प्रश्न आसान आए 
पुलिस भर्ती परीक्षा की पहली पाली में आसान पेपर मिला तो अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। पेपर देने के बाद जैसे ही वे केंद्र से बाहर आए तो प्रश्न पत्र को लेकर एक-दूसरे से चर्चा करते समय काफी उत्साहित दिखे। नेशनल पीजी कॉलेज से परीक्षा देकर निकली रायबरेली की अनन्या तिवारी ने उत्तर प्रदेश टाइम्स से बातचीत में कहा कि पिछली बार भी उन्होंने पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी। उस बार की अपेक्षा अबकी पेपर ज्यादा आसान था। हिन्दी के प्रश्न सबसे ज्यादा सरल थे। 

गठित के प्रश्न पिछली बार की तुलना में सरल
अम्बेडकर नगर से आए अभ्यर्थी ने कहा कि पेपर बहुत बढ़िया हुआ। दस मिनट पहले प्रश्न पत्र मिल गया था। गठित के प्रश्न पिछली बार की तुलना में आसान थे। बाराबंकी से आए अभ्यर्थी ने कहा कि इस बार पेपर आसान था। जीएस के प्रश्न सरल थे। नेगेटिव मार्किंग के कारण जो प्रश्न हल नहीं कर पाए उन्हें छोड़ दिया।

विभिन्न स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम
पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने कहा कि दो पालियों में परीक्षाएं हो रही हैं। विभिन्न स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। चाहे परीक्षा केन्द्र हो, रेलवे स्टेशन और परीक्षा की सामग्री रखे जाने वाला कोषागार की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है। सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। किसी भी अव्यवस्था और गड़बड़ी की सूचना नहीं है।

डीजीपी ने परखी परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा
पुलिस और प्रशासन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने खुद लखनऊ के गोमती नगर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में परीक्षा और सुरक्षा की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि एसटीएफ-इंटेलिजेंस समेत सभी एजेंसियां परीक्षा सकुशल संपन्न कराने में जुटी हैं। पेपर लीक को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कहीं से भी गड़बड़ी की सूचना नहीं है। 

डीएम ने लिया परीक्षा केन्द्रों का जायजा
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ विश्वविद्यालय का जायजा लेने के बाद बाबू गंज स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाएं परखीं। निरीक्षण के दौरान सभी केंद्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन, पूरी पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।

Also Read