UPSRTC : लखनऊ से पांच प्रमुख शहरों के लिए चलेंगी एसी डबलडेकर बसें, जानें रूट और किराया

UPT | एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बस

Nov 13, 2024 01:25

लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर के रूट पर 12 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। हर रूट पर चार बसों की व्यवस्था होगी। चार्जिंग स्टेशन की जिम्मेदारी विभिन्न कंपनियों को दी जाएगी ताकि इन बसों का संचालन निर्बाध रूप से हो सके।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर के लिए एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने जा रहा है। इन बसों के पहले चरण में 20 बसें खरीदी जाएंगी। रोडवेज प्रशासन ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है और प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी रुचि भी दिखाई है।

सिटी बस सेवा का विस्तार
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की पहली एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस का उद्घाटन किया है, जो कमता बस अड्डे से अमौसी के बीच संचालित हो रही है। अब इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए, रोडवेज एसी डबलडेकर बसों का संचालन प्रदेश के प्रमुख शहरों में करने की तैयारी में है।



नए रूट और चार्जिंग स्टेशन की तैयारी
लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर के रूट पर 12 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। हर रूट पर चार बसों की व्यवस्था होगी। चार्जिंग स्टेशन की जिम्मेदारी विभिन्न कंपनियों को दी जाएगी ताकि इन बसों का संचालन निर्बाध रूप से हो सके।

पहली बार डबलडेकर बसें रोडवेज के बेड़े में
रोडवेज के बेड़े में पहली बार डबलडेकर बसों को शामिल किया जा रहा है। वर्तमान में रोडवेज के पास करीब 12,000 बसें हैं, जिनमें से 3,000 अनुबंधित हैं। इन नई डबलडेकर बसों में यात्रियों को 65 सीटें मिलेंगी, जिससे आम बसों के मुकाबले अधिक यात्रियों की सुविधा होगी।

किफायती यात्रा की योजना
डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने पर 150-200 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होंगी। इनके संचालन में डीजल बसों की तुलना में कम लागत आएगी, जिससे किराया भी कम रखा जा सकेगा। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि बढ़ी हुई सीटों और कम लागत की वजह से यात्रियों के लिए यह सेवा किफायती होगी।

यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने की पहल
रोडवेज के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर के मुताबिक इन बसों के आने से यात्रियों का सफर न केवल आरामदायक होगा बल्कि कम किराये की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि 20 डबलडेकर बसों के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं और जल्द ही इन्हें रोडवेज के बेड़े में शामिल किया जाएगा।

एसी डबलडेकर बसों के प्रमुख बिंदु
  • पहली बार रोडवेज के बेड़े में शामिल होने वाली डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसें।
  • कुल 65 सीटें, जिससे यात्रियों के लिए अधिक जगह और आरामदायक यात्रा का अनुभव।
  • 150-200 किलोमीटर की रेंज एक बार चार्ज पर।
  • कुल 20 बसों के लिए टेंडर जारी, शीघ्र ही खरीदारी पूरी होगी।
  • किराया डीजल बसों के मुकाबले कम रखा जाएगा।

Also Read