विकास नगर में रिंग रोड पर चलती कार बनी आग का गोला : ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

UPT | विकास नगर में रिंग रोड पर चलती कार बनी आग का गोला।

Nov 03, 2024 13:26

घटना करीब 11:15 बजे की है, जब एक कार मुंशी पुलिया से टेढ़ी पुलिया की तरफ जा रही थी। अचानक कार से धुआं निकलना शुरू हो गया, जिसे देख चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोकी और बाहर छलांग लगा दी। कुछ ही पलों में कार आग की भयानक लपटों में घिर गई

Lucknow News : रविवार सुबह लखनऊ के विकास नगर इलाके में रिंग रोड पर चलती कार में अचानक आग लगने की घटना सामने आई। घटना करीब 11:15 बजे की है, जब एक कार मुंशी पुलिया से टेढ़ी पुलिया की तरफ जा रही थी। अचानक कार से धुआं निकलना शुरू हो गया, जिसे देख चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोकी और बाहर छलांग लगा दी। कुछ ही पलों में कार आग की भयानक लपटों में घिर गई, लेकिन चालक की सतर्कता से उसकी जान बच गई।

विन पैलेस के पास हुई घटना 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना उस समय घटी जब कार विन पैलेस के सामने रिंग रोड पर थी। अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। कार में बैठे ड्राइवर ने स्थिति को तुरंत भांप लिया और गाड़ी को सड़क के किनारे लगाकर बाहर कूद गया। गाड़ी से बाहर निकलते ही कार आग की चपेट में आ गई और कुछ ही सेकंड में पूरी तरह जलने लगी। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास की गाड़ियों ने इस मंजर को देखकर अपनी रफ्तार धीमी कर ली।



दमकल विभाग का त्वरित एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो टीमें पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने तेजी से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की और जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया। दमकल विभाग की टीम की तत्परता के चलते आग को ज्यादा फैलने से रोक लिया गया। हालांकि कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार में आग लगने की घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।

Also Read